देश

MP Election: सीट शेयरिंग को लेकर सपा और कांग्रेस में रार, अखिलेश बोले-पहले कहा देंगे 6 सीटें, फिर हमारी सीटों पर उतार दिए प्रत्याशी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बने गठबंधन (INDIA) के सहयोगी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद बढ़ता जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी उस समय समाजवादी पार्टी ने उसका समर्थन किया.जिस समय कांग्रेस के नेताओं से बात हुई उस समय मैंने कहा था कि जो हमसे सहयोग लेना चाहो ले लो, हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. उस समय रात 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई.”

उन्होंने कहा, ” बैठक के बाद हमें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में हमें लगभग 6 सीटें दी जा सकती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सूची आई तो हमारी जीती हुई सीटों पर भी उन्होंने प्रत्याशी घोषित कर दिया. मजबूरी में समाजवादियों को अपने मजबूत क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए चुनाव लड़ाना पड़ रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी केवल उन्हीं सीटों पर लड़ेंगे जहां हमारा संगठन है और जहां से हम भाजपा को हराना चाहते हैं.”

MP के जैसा ही यूपी में करेंगे: अखिलेश यादव

बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा था कि अगर कांग्रेस एमपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए सीटें आवंटित करने के लिए तैयार नहीं, तो उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उनके साथ गठबंधन नहीं करेगी. अखिलेश का कहना है कि जैसा व्यवहार कांग्रेस एमपी में करेगी वैसा ही हम यूपी में करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा यूपी की 80 सीटों पर भाजपा को हराने की रणनीति बनाएगी.

सीट शेयरिंग पर सपा और कांग्रेस की नहीं बनी बात

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बातचीत कथित तौर पर विफल हो गई है. दोनों पार्टियों ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 6 विधानसभा सीटों पर टकराव हो गया है. यह अनिश्चित है कि यह 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत को कैसे प्रभावित करेगा. कांग्रेस द्वारा 144 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद असहमति पैदा हुई.

यह भी पढ़ें: “मैं तो कुर्सी छोड़ना चाहता हूं, पर कुर्सी मुझे नहीं छोड़ेगी”, अशोक गहलोत के बयान से सुलग सकती है राजस्थान कांग्रेस में ठंडी पड़ी ‘आग’!

“पहले पता होता तो फोन भी नहीं उठाते”

मध्य प्रदेश में कांग्रेस से बिगड़ते रिश्ते पर अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर हमें पता होता कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है तो न हम मीटिंग में जाते और न ही कांग्रेस नेताओं के फोन उठाते. हमने कांग्रेस को साफ-साफ बताया था कि एमपी में हमारे उम्मीदवार कब-कब और कहां-कहां जीते थे और कहां हम नंबर 2 पर थे. लेकिन जब लिस्ट आई तो देखा कि उन्होंने सब डिक्लेयर कर दिए. हमारे सपा नेताओं को एक भी टिकट नहीं दी.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने सपा नेताओं को रातभर बैठाकर रखा. बातचीत करते रहे लेकिन एक भी टिकट नहीं दिया. उन्होंने हमसे सारी जानकारियां ले ली. मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं से हमारी सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हुई थी. सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने कहा है कि विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं है यह हम स्वीकार करते हैं. वहीं अखिलेश ने साफ कर दिया है कि अगर गठबंधन केवल उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनावों के लिए होगा तो उस पर विचार किया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

5 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

8 hours ago