देश

UP Politics: जयंत चौधरी के I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ कर जाने पर छलका अखिलेश का दर्द, बोले- “पूछूंगा…”

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. इसी के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी भी जारी है. तो वहीं इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा की ओर रुख करने वाले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को लेकर पहली बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान सामने आया है. बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के बाद जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पीएम मोदी के लिए कहा था ‘दिल जीत लिया.’

इसी के बाद जयंत चौधरी ने भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर कहा था कि जल्द ही घोषणा होगी. तो वहीं राज्यसभा चुनाव में जयंत के 9 विधायकों ने भाजपा को वोट देकर ये पक्का कर दिया है कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अखिलेश का दर्द छलका है और उन्होंने जयंत की दोस्ती को लेकर कहा है कि, “पूछूंगा क्यों चले गए.”

भाजपा से गठबंधन पर जयंत चौधरी से किया गया था सवाल

गौरतलब है कि 2022 में यूपी विधानसभा के दौरान भाजपा के गठबंधन ऑफर पर जयंत चौधरी से सवाल किया गया था. इस पर उन्होंने कहा था कि “मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊंगा.” तो वहीं अब जब उन्होंने सपा का साथ छोड़ दिया है और भाजपा खेमे में जा रहे हैं तो वहीं उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और सपा कार्यकर्ताओं ने उन पर निशाना भी साधा तो वहीं उनके इसी बयान पर अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है.

निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव से जयंत चौधरी की दोस्ती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “अभी दोस्ती क्या है, सपा की वजह से जीत मिली. जयंत चौधरी को राज्यसभा में भिजवाया.” इसी के साथ अखिलेश ने आगे कहा कि, जयंत चौधरी के साथ दोबारा होने पर पूछूंगा कि क्यों चले गए थे.

ये भी पढ़ें-फाइलेरिया की दवा खाने से स्कूल में हड़कंप, उल्टी बुखार से बच्चे परेशान; सीएचसी में इलाज जारी

रालोद विधायकों का वोट मिलता तो जीत जाते सपा प्रत्याशी

इसी के साथ ही अखिलेश ने कहा कि, अगर रालोद विधायकों का साथ मिलता तो सपा के तीसरे प्रत्याशी को भी जीत मिल जाती. रालोद के विधायकों का वादा था. उन्होंने कहा था कि, एक-एक विधायक ने साथ देने का आश्वासन दिया था. इसी के साथ ही अखिलेश ने कहा कि उनके 9 विधायक थे, फिर भी उनको राज्यसभा भिजवाने का काम किया. इस बार के राज्यसभा चुनाव में रालोद का साथ नहीं मिलने पर अखिलेश यादव का दर्द छलका और कहा कि, 9 वोट मिलने से सपा के राज्यसभा उम्मीदवार की जीत हो जाती. बता दें कि जयंत चौधरी के 9 विधायकों का वोट भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ को गया था और यही वजह रही कि, भाजपा के सभी आठो प्रत्याशी जीत गए और सपा के तीन में दो ही जीत सके.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Mahakumbh 2025: समुद्र मंथन के बाद सर्पराज नाग वासुकि ने यहां किया था विश्राम, जानें दर्शन का क्या है विशेष महत्व

मान्यता है कि प्रयागराज में संगम स्नान के बाद नागवासुकि का दर्शन करने से ही…

21 mins ago

Delhi High Court ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को दी जमानत, सात साल बाद आया फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपीयों को जमानत दे दी है. जिसमें कहा गया…

24 mins ago

Rey Mysterio: लुचा लिब्रे के पायोनियर का निधन, 66 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा

लुचा लिब्रे के दिग्गज पहलवान, Rey Mysterio Sr. जिनका असली नाम मिगुएल एंजल लोपेज डियाज…

28 mins ago

पाकिस्तानी क्रिकेटर की चौंकाने वाली Strategy, क्या सच में बन पाएगा बॉर्डर पर स्टेडियम?

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाईब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी…

1 hour ago

DGTR ने स्टील इम्पोर्ट पर Safeguard Duty को लेकर शुरू की जांच

स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने को लेकर DGTR(DGTR-Directorate General of Trade and Remedies) ने…

1 hour ago

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, हंगामों और टूटती परंपराओं के लिए रखा जाएगा याद

सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनाव बढ़ गया. गुरुवार को सांसदों…

2 hours ago