UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की हवा जोरों पर चल रही है तो वहीं महीनों से मंत्री बनाए जाने का सपना देखने वाले सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अब हताश और निराश नजर आ रहे हैं. जबसे उन्होंने सपा का साथ छोड़कर भाजपा गठबंधन का हाथ थामा था, तभी से जल्द मंत्री बनने की बात कहते आ रहे थे. तो वहीं महीना-दर महीना बीतता गया लेकिन योगी कैबिनेट का न विस्तार हुआ और न ही वह मंत्री बन सके और अब पार्टी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में जुटी है. ऐसे में मीडिया ने उनसे मंत्री बनने को लेकर ताजा बयान लिया तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और वह बोले, “अगर राजपाट न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा.”
पत्रकारों से बात करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, अगर राजपाट न मिला तो मैं होली नहीं मनाऊंगा. इसी के साथ आगे उन्होंने कहा कि, “भर जाति का राज पाट होली के दिन ही गया था इसलिए मैं होली नहीं मनाऊंगा.” राजभर बोले कि, “जब इस देश में 585 राजा होते थे तो देश में 165 अकेले भर ही राजा थे. ये इतने मस्त हो गए होली के दिन कि इनको खिला-पिला कर राजपाट छीन लिया गया. इसलिए जब तक मैं राजपाट नहीं ले लेता. तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल हुए कई महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक यूपी सरकार में उन्हें मंत्री नहीं बन पाए हैं. वह सार्वजनिक तौर पर कई बार अपनी नाराजगी को जाहिर कर चुके हैं और अब उन्होंने होली न मनाने की बात कहकर यूपी की राजनीति और गरम कर दी है.
ये भी पढ़ें-गांधी परिवार की रायबरेली समेत अवध की इन 16 सीटों पर भाजपा की नजर, पढ़ें भगवा पार्टी का मास्टर प्लान
मालूम हो कि 27 फरवरी को यूपी में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें सुभासपा के एक विधायक द्वारा क्रॉस वोटिंग की गई थी. इस पर पूछे गए सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुभासपा के सिंबल पर अपना प्रत्याशी लड़ाया था उसी ने क्रॉस वोटिंग की है. हम उसकी सदस्यता खत्म कर देंगे. इसी के साथ ही ओपी राजभर ने अपने अंदाज में कहा कि ‘बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा.’
इसी के साथ ही ओपी राजभर ने राज्यसभा चुनाव में सपा विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग पर भी चुटकी ली और कहा कि, “आपने देखा होगा कि उनका (अखिलेश यादव) दाहिना हाथ (मनोज पांडे) भी उधर चले गए. कभी हमने सोचा नहीं था लेकिन अखिलेश ने इशारा कर दिया कि जाओ उधर काम देखो, चले गए सब..वो (अखिेलेश यादव) सिर्फ दिखाने के लिए नाराजगी दिखा रहे हैं. हाथी के दांत खाने के और दिखाने के अलग होते हैं.”
-भारत एक्सप्रेस
पीएम मोदी कुवैती अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर यह यात्रा कर…
सुप्रीम कोर्ट ने NEET UG 2024 काउंसलिंग की अवधि बढ़ाकर 30 दिसंबर तक कर दी…
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी का…
सुप्रीम कोर्ट ने एक भारतवंशी अमेरिकी नागरिक की दूसरी पत्नी की याचिका खारिज कर दी,…
बीते 20 दिसंबर को जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर और कई वाहनों के बीच…
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के अपर जिले में security forces पर हुए हमले में 16…