देश

गुरुग्राम के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के गुरुग्राम से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप अस्पताल के स्टाफ पर लगा है. पुलिस के अनुसार, यह घटना एक निजी अस्पताल की है, जहां पीड़िता वेंटिलेटर पर ICU में भर्ती थी.  जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक एयरलाइंस में एयर होस्टेस के पद पर कार्यरत है.

वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोप

कुछ दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने की वजह से उसे ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया था. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ICU में भर्ती रहने के दौरान अस्पताल के कुछ स्टाफ सदस्यों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. होश में आने के बाद जब उसने इस बारे में अपने परिवार को बताया, तो मामले की शिकायत तुरंत पुलिस में दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें: Nasik Satpir Dargah: दरगाह हटाने को लेकर बवाल, भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के छोड़े गोले… 21 पुलिसकर्मी घायल

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संबंधित स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आंतरिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. यह घटना न केवल चिकित्सा पेशे की गरिमा पर सवाल उठाती है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.  पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस 

मिताली चंदोला, एडिटर, स्पेशल प्रोजेक्ट्स

Recent Posts

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस तारीख को होगा घोषित, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल की दोपहर 12:30 बजे घोषित किया…

38 minutes ago

करनाल पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के निधन पर जताया दुख..परिजनों को दी सांत्वना

केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हम विश्व…

1 hour ago

Pahalgam Terror Attack: वायरल वीडियो को शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल से जोड़कर फैलाया गया…जानिए क्या है पूरा सच

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो शहीद लेफ्टिनेंट विनय…

1 hour ago

Pahalgam Terror Attack: मुकेश अंबानी ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, घायलों के लिए फ्री इलाज का ऐलान

Free Treatment of Pahalgam Terror Attack Victims: रिलायंस ग्रुप के प्रमुख मुकेश अंबानी ने पहलगाम…

1 hour ago