Bharat Express

गुरुग्राम के निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Gurugram Air hostess sexually assault:गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि वे कथित अपराधी की पहचान करने के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.

Air hostess sexually assault

हरियाणा के गुरुग्राम से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप अस्पताल के स्टाफ पर लगा है. पुलिस के अनुसार, यह घटना एक निजी अस्पताल की है, जहां पीड़िता वेंटिलेटर पर ICU में भर्ती थी.  जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक एयरलाइंस में एयर होस्टेस के पद पर कार्यरत है.

वेंटिलेटर पर भर्ती एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोप

कुछ दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने की वजह से उसे ICU में वेंटिलेटर पर रखा गया था. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ICU में भर्ती रहने के दौरान अस्पताल के कुछ स्टाफ सदस्यों ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया. होश में आने के बाद जब उसने इस बारे में अपने परिवार को बताया, तो मामले की शिकायत तुरंत पुलिस में दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें: Nasik Satpir Dargah: दरगाह हटाने को लेकर बवाल, भीड़ पर पुलिस ने आंसू गैस के छोड़े गोले… 21 पुलिसकर्मी घायल

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संबंधित स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है, जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन आंतरिक स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. यह घटना न केवल चिकित्सा पेशे की गरिमा पर सवाल उठाती है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा करती है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.  पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read

Latest