देश

UP Politics: कांग्रेस में शामिल हुए बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, पत्नी की हत्या का लगा है आरोप

Amanmani Tripathi Joined Congress: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक दलों का कुनबा बढ़ाओ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस से खबर सामने आ रही है कि शनिवार को यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी के बेटे और नौतनवा सीट से पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद यूपी की सियासत में चर्चा है कि कांग्रेस उनको महाराजगंज सीट से टिकट दे सकती है. बता दें कि पिछले साल पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाकर अमनमणि त्रिपाठी को बसपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इसको लेकर अविनाश पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमनमणि त्रिपाठी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, “नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की न्याय की लड़ाई में भरोसा जताते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.” सपा के साथ गठबंधन में मिली 17 सीटों में से कांग्रेस के खाते में महाराजगंज लोकसभा सीट भी आई है. इसी को देखते हुए कहा जा रहा है कि कांग्रेस उनको यहां से उतार सकती है. मालूम हो कि यूपी निकाय चुनाव के दौरान बसपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था. फिलहाल अमनमणि को महाराजगंज से कांग्रेस द्वारा टिकट दिए जाने की चर्चा सामने आ रही है. फिलहाल इस सीट पर कांग्रेस की सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत को भी दावेदार माना जा रहा है, पिछली बार यानी 2019 के चुनाव में वह यहां से हार गई थीं.

ये भी पढ़ें-प्रयागराज के बाल-सुधार गृह पर लटकेगा ताला! यहीं थे अतीक अहमद के दोनों बेटे, जानिए— क्यों पनपा विवाद?

पिता पर लगा है मधुमिता की हत्या का आरोप

बता दें कि यूपी सरकार में मंत्री रह चुके अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि हैं. लम्बे समय से त्रिपाठी परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है और महाराजगंज में उनका काफी असर माना जाता है. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने उनको अपने खेमे में मिलाया है. माना जा रहा है कि अमनमणि के आने से कांग्रेस को काफी फायदा हो सकता है. बता दें कि मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि को दोषी करार दिया गया था.

पहली बार सपा ने दिया टिकट बाद में किया मना

बता दें कि अमनमणि त्रिपाठी ने पहली बार साल 2012 में सपा के टिकट पर ही नौतनवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन कांग्रेस के कुंवर कौशल किशोर ने उनको हरा दिया था. फिर वह 2015 में सुर्खियों में आए, जब एक सड़क हादसे में उनकी पत्नी सारा की मौत हो गई थी. इस मामले में अमनमणि पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा था और उनको गिरफ्तार कर लिया गया था और इसी के बाद 2017 में सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. कहा जाता है कि पत्नी की हत्या का आरोप लगने के कारण ही सपा ने उनको टिकट देने से मना कर दिया था. इस पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गए थे. अमनमणि 2017-2022 तक महाराजगंज की नौतनवा सीट से विधायक रहे और फिर मायावती की पार्टी बसपा का हाथ थाम लिया था. 2022 में बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था लेकिन जीत नहीं सके थे.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Maharashtra Assembly Election 2024: बीजेपी मुख्यालय में जलेबी की मिठास, सिद्धिविनायक में शायना एनसी की आराधना, सियासी हलचल तेज!

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले उम्मीदवार पूजा-अर्चना और…

29 mins ago

Uttar Pradesh Bypolls: सपा बोली- मतगणना में बेईमानी न होने दें, वरना चुनाव आयोग के खिलाफ होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवान, खैर, फूलपुर, कुंदरकी और सीसामऊ सीटों पर…

36 mins ago

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना जारी, रुझानों में बहुमत के करीब महायुति, MVA दे रही कांटे की टक्कर

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

2 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

11 hours ago