Categories: देश

रतन टाटा में उद्योग जगत के अलावा इन क्षेत्रों के प्रति था जिम्मेदारी का भाव, नमक लेकर एयरलाइंस तक में भारत को आत्मनिर्भर बनाया

Ratan Tata Social Responsibility: टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा आज हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार को उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. नमक लेकर एयरलाइंस तक में भारत को आत्मनिर्भर बनाया. समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव कूट-कूट कर भरा था. यह बात उनके सोशल पोस्ट से भी जाहिर होती है. टाटा ने अपने इन पोस्ट में देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अत्यधिक गंभीरता से प्रस्तुत किया.

बीमार होने के बावजूद भी लोगों के बारे में सोचते रहे

रतन टाटा जब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे, तब भी वह लोगों के बारे में सोच रहे थे, ऐसा उनके एक्स पोस्ट से साबित होता है. उन्होंने एक्स पर अपने अंतिम पोस्ट में लिखा था, “मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सकीय जांच करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता और मीडिया गलत सूचना फैलाने से बचें.”

बेजुबानों को लेकर भी रतन टाटा फिक्रमंद रहते थे. यही वजह है कि टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल खोला गया. 1 जुलाई को उद्योगपति रतन टाटा ने मुंबई में अपनी पसंदीदा परियोजना टाटा ट्रस्ट्स स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया. अस्पताल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रोमांचक खबर को साझा किया गया था.

लोकसभा चुनाव के दौरान की थी वोटिंग की अपील

रतन टाटा देशवासियों को समय-समय पर अपनी जिम्मेदारी का भी अहसास कराते रहते थे. लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबईवासियों से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों. 18 मई के एक्स पोस्ट में लिखा था,”सोमवार को मुंबई में मतदान का दिन है. मैं सभी मुंबई वासियों से आग्रह करता हूं कि वे घर से बाहर निकलें और जिम्मेदारी से मतदान करें.”

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कैंसर से लड़ाई में असम सरकार के साथ साझेदारी का जिक्र किया था. लिखा था, “असम में किए जा रहे निवेश से कैंसर के जटिल उपचार में राज्य में बदलाव आएगा. यह नया विकास असम को वैश्विक मानचित्र पर लाएगा. हम असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा को उनके समर्थन और दूरदर्शिता के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं, जिसकी बदौलत यह सब संभव हो पाया है.”

बेजुबानों के प्रति असीम प्रेम

एक अन्य पोस्ट में जानवरों के प्रति उनका असीम प्रेम देखने को मिला. बेजुबान की तस्वीर शेयर कर लिखा, “अब जबकि मानसून आ गया है, बहुत सी आवारा बिल्लियां और कुत्ते हमारी कारों के नीचे शरण लेते हैं. आवारा जानवरों को चोट लगने से बचाने के लिए, कार को चालू करने और तेज करने से पहले उसके नीचे जांच करना जरूरी है. अगर हम अपने वाहनों के नीचे उनकी मौजूदगी के बारे में नहीं जानते हैं, तो वे गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं, विकलांग हो सकते हैं और यहां तक कि मारे भी जा सकते हैं. अगर हम इस मौसम में बारिश के दौरान उन्हें अस्थायी आश्रय दे सकें, तो यह दिल को छू लेने वाला होगा.”

कोरोना महामारी के दौरान की अगर हम बात करें तो जब देश के लोग मुश्किल समय में थे, लोग सड़कों पर भूखे मरने को मजबूर थे, तब रतन टाटा ने आगे आकर लोगों की मदद की और 1500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. इस मुश्किल समय में वह अपने कर्मचारियों के साथ-साथ पूरे देश के लिए खड़े रहे थे.

आईएएनएस

Recent Posts

पहले प्यार ने छोड़ा हाथ, रतन टाटा के विवाह न करने की वजह रही खास, लव स्टोरी भी है दिलचस्प

Ratan Tata Love Story: एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने बताया था कि लॉस एंजिल्स स्थित…

33 mins ago

अपने Ratan को खोने की खबर सुनकर गम में डूबा जमशेदपुर, जानें क्यों वहां के दिलों में बसते हैं Tata

जमशेदपुर में आलम ये था कि लोगों को जैसे ही देहांत की खबर लगी एक…

41 mins ago

Ratan Tata के वो पांच बड़े कारोबारी फैसले, जिनसे वो बने व्यापार जगत के हीरो

दिग्गज उद्योगपति Ratan Tata अब हमारे बीच नहीं हैं. बुधवार देर रात मुंबई के एक…

47 mins ago

रतन टाटा को ‘भारत रत्न’ देने की उठी मांग, शिवसेना नेता ने सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र

Ratan Tata: कनाल ने अपने पत्र में लिखा, "इन उल्लेखनीय योगदानों के मद्देनजर, मैं आपके…

54 mins ago

रतन टाटा के निधन पर जमशेदपुर के लोगों ने क्यों कहा, ‘हमारा सपना साकार नहीं हो पाया’

Ratan Tata: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन से देशभर में शोक की…

1 hour ago

इराकी आतंकवादी समूह का बड़ा दावा, कहा- ‘इजरायल के बंदरगाह शहर पर हमने किया ड्रोन हमला’

Israel Drone Attack Exposure: आईआरआई ने इजरायल के दक्षिणी बंदरगाह शहर ईलाट में एक "महत्वपूर्ण"…

2 hours ago