देश

Delhi Water Crisis: गहराते जल संकट पर CM केजरीवाल ने कहा- राजनीति करने के बजाय दिल्ली के लोगों को राहत पहुंचाएं

Delhi Water Crisis: बढ़ते तापमान के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली गंभीर जल संकट से जूझ रही है. इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की कि वह उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकारों को दिल्ली की पानी की मांग को पूरा करने में मदद करने का निर्देश दे.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवा पार्टी को मौजूदा जल संकट के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और राज्य सरकार को इस मुद्दे को सुलझाने में मदद करनी चाहिए.

डिमांड बढ़ गई, सप्लाई कम हो गई

केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है. पिछले वर्ष दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी. इसके मुकाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गई है. इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पावर कट नहीं लग रहे.’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गई है. और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमें भी कमी कर दी गई है. यानी डिमांड बहुत बढ़ गई और सप्लाई कम हो गई. हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है. मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे समस्या का समाधान नहीं निकलेगा.’

हाथ जोड़ कर विनती

केजरीवाल ने कहा, ‘मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक्त राजनीति करने की बजाय आइए मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवाएं. अगर बीजेपी हरियाणा और यूपी की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे. इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं, लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इससे राहत तो दिलवा सकते हैं?’

सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

राष्ट्रीय राजधानी में जारी गंभीर जल संकट के बीच दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त जल आपूर्ति प्राप्त करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.

दिल्ली में कई इलाके, जिनमें चाणक्यपुरी स्थित संजय कैंप और गीता कॉलोनी शामिल हैं, पानी की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी में भी पानी का इंतजार कर रहे निवासियों को पानी के लिए लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. लोग एक बाल्टी पानी भरने के लिए तरस रहे हैं.

पानी की कमी को दूर करने के लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड को पानी की बर्बादी के खिलाफ कार्रवाई करने और उल्लंघनकर्ताओं पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार ने निर्माण स्थलों पर पीने योग्य पानी के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

-भारत एक्सप्रेस

Prakhar Rai

Recent Posts

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर किसानों को किया सम्मानित

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…

16 mins ago

Delhi HC 24 दिसंबर को बीजेपी की याचिका पर करेगा सुनवाई, CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने की मांग

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…

34 mins ago

पीएम मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…

39 mins ago

लैंड फॉर जॉब घोटाले पर सीबीआई और ईडी के मामलों की सुनवाई 16 और 17 जनवरी को

इस मामले में लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार के पांच सदस्य आरोपी है. इसमें…

1 hour ago

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश ‘भाईजी’ की 9वीं पुण्यतिथि कल, इंदौर में मीडिया सेमिनार का होगा आयोजन, भारत एक्सप्रेस के सीएमडी उपेन्द्र राय होंगे मुख्य अतिथि

राजयोगी ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश 'भाईजी' ब्रह्माकुमारीज संस्था के मीडिया प्रभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंदौर…

2 hours ago

Sunny Leone बनी ‘महतारी वंदन योजना’ की लाभार्थी! जानें, बस्तर से जुड़ी इस हैरान कर देने वाली खबर का सच

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ‘महतारी वंदन योजना’ के तहत सनी लियोनी को हर महीने…

2 hours ago