बिजनेस

RBI ने UK से अपना 1 लाख किलो GOLD मंगवाया, सदी में पहली बार इतना ज्यादा सोना स्वदेशी भंडार में वापस आया

Gold Reserves in India (RBI): ब्रिटेन (जो अंग्रेजों का देश रहा है) से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपना 100 टन से ज्‍यादा सोना वापस देश में मंगाया है. यह सोना अब देश के स्वर्ण भंडार में संग्रहित किया जाएगा. आने वाले समय में इतनी ही मात्रा में सोना फिर से देश में लाया जा सकता है.

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1991 में गिरवी रखे सोने को पहली बार RBI के स्‍टॉक में शामिल किया गया है. इसका उद्देश्य सोना जमा करने की लागत कम करना था. एक इकोनॉमिक एक्सपर्ट ने कहा कि 1991 के बाद (21वीं सदी में) यह पहली बार है जब भारत की ओर से इतनी बड़ी मात्रा में विदेश से सोना वापस मंगाया गया है.

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के सदस्य और अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 100 टन सोना यूके से भारत में शिफ्ट किया है. कई देशों की ओर से बैंक ऑफ इंग्लैंड के वॉल्ट में गोल्ड रखा जाता है. इसके लिए फीस भी अदा की जाती है. भारत अब अपना ज्यादातर सोना अपने पास रखता है. 1991 में संकट के दौरान हमें अपने सोने के विदेश में गिरवी रखना पड़ा था, लेकिन अब हम वहां से काफी आगे आ गए हैं.”

400 मिलियन डॉलर उधार लेने का फैसला किया गया था

उन्होंने कहा, “1990-91 के दौरान विदेश में सोना भेजना हमारी पीढ़ी के लिए विफलता थी और उसे कभी नहीं भूला जा सकता. इस कारण से विदेश से वापस सोना आना काफी स्पेशल है. 1991 में जब देश संकट में था और सामान आयात करने को पैसे नहीं थे, तब की चंद्रशेखर सरकार ने बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान में 46.91 टन सोना गिरवी रखकर 400 मिलियन डॉलर उधार लेने का फैसला किया था.”

अब भारतीय रिजर्व बैंक के पास है 822.10 टन सोना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च, 2024 तक केंद्रीय बैंक के पास 822.10 टन सोना है. पिछले साल समान अवधि में ये आंकड़ा 794.63 टन पर था. सोने में निवेश सुरक्षित होने के कारण अन्य केंद्रीय बैंकों की तरह आरबीआई भी इसमें निवेश करता है. देश की मुद्रा को स्थिर रखने में भी सोने का काफी महत्व होता है. वैश्विक अस्थिरता और बढ़ती हुई महंगाई की स्थिति में सोना एक हेज के रूप में कार्य करता है.

भारत के अलावा विदेश में भी RBI रखता है अपना सोना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सोना रखता है. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि अगर भारत में आपदा या राजनीतिक अस्थिरता से आर्थिक स्थिति खराब होती है तो इससे उबरने में विदेशों में रखा सोना काम आता है. प्राकृतिक आपदाओं से भी सोने के भंडार को नुकसान पहुंच सकता है. अलग-अलग जगह सोना रखने से यह जोखिम कम होता है. कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि RBI का 413.8 टन सोना विदेशों में जमा है.

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ी

अप्रैल 2024 तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 8.7 प्रतिशत हो गई है, जो कि दिसंबर 2023 में 7.75 प्रतिशत पर थी. आज मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी दी गई.

यह भी पढ़िए: यहां धरती से हर रोज निकलता है Gold, वैज्ञानिक भी हुए हैरान, जानें कहां हो रहा ऐसा

— भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

41 minutes ago

Delhi: LG ने की CM Atishi की तारीफ, Kerjiwal से इतने गुना बेहतर भी बता दिया

दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…

44 minutes ago

केस दर्ज होने के खिलाफ AMU में छात्रों का प्रदर्शन, छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अड़े

AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…

2 hours ago

‘व्यापार और भारत पर इसका कोई असर नहीं होगा’, अमेरिका में अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों पर बोले अधिवक्ता विजय अग्रवाल

Gautam Adani Indictment In US: दिल्‍ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…

3 hours ago

BGT Perth Test: टीम इंडिया 9वीं बार विदेशी सीरीज में पहले ही दिन हुई ऑल-आउट

Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…

3 hours ago