दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक देश एक चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी नौ साल सरकार में रहने के बाद अब एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा पर वोट मांग रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि उन्होंने कोई काम नहीं किया है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “9 साल देश के पीएम रहने के बाद मोदीजी किस बात पर वोट मांग रहे हैं. वन नेशन वन इलेक्शन पर वोट मांग रहे हैं…हमें क्या मिलेगा…हमें क्या लेना-देना है.” अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर पीएम मोदी ने 9 साल काम किया होता तो कहते कि मैंने इतना काम किया है और अब आगे भी इतना काम करना है. इसलिए वोट दीजिए, लेकिन वन नेशन वन इलेक्शन की बात करके उन्होंने बता दिया कि कोई काम नहीं किया है.
दिल्ली सीएम ने कहा कि एक देश 20 चुनाव होने चाहिए. जिससे प्रधानमंत्री हर तीसरे महीने में चुनाव होंगे तो पीएम कम से कम कुछ तो देकर जाएंगे. नहीं तो ये अपनी शक्ल भी नहीं दिखाएंगे. पूरी दुनिया घूम लेंगे लेकिन भारत में पांच साल बाद ही आएंगे.
यह भी पढ़ें- Ghosi By-Polls LIVE: देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, घोसी उपचुनाव पर टिकी हैं सबकी निगाहें
वहीं अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान 6 गारंटी देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सेना और पुलिस के जवानों की शहादत पर आश्रित परिवारों को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि, संविदा कर्मचारियों को स्थायी किया जाएगा. 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये के अलावा मुफ्त शिक्षा और इलाज की गारंटी होगी. 300 यूनिट मुफ्त बिजली भी दी जाएगी.
-भारत एक्सप्रेस
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के काटोल विधानसभा क्षेत्र में एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता और…
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 की मेज़बानी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) का चयन होते ही…
दिल्ली हाई कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपों पर बहस स्थगित करने की मांग…
जस्टिस प्रतिभा एम सिंह और जस्टिस अमित शर्मा की खंडपीठ ने कहा कि कई मामलों…
इनकम टैक्स पर सीए मनोज के पटवारी की किताब के विमोचन पर पहुंचे भारत एक्सप्रेस…
रूस की जासूस माने जाने वाली 'बेलुगा व्हेल' के समुद्र तट पर देखे जाने और…