देश

सोशल मीडिया पर अशोक गहलोत की लोकप्रियता घटी, चुनावी कैंपेन पूरी तरह ठप, जानिए क्या है पूरा मामला

Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटी हुई हैं. इसी बीच एक विवाद को लेकर कांग्रेस का इलेक्शन कैंपन पूरी तरह से ठप हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस के कैंपन की रीच 3 करोड़ कम हो गई है. जिसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

चुनावी कैंपेन हुआ ठप

दरअसल, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और डिजाइनबॉक्स के संस्थापक नरेश अरोड़ा के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद कैंपेन की रफ्तार धीमी पड़ गई. इसके अलावा कहा जा रहा है कि विजन 2030 और ईआरसीपी की यात्रा 30 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे 16 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है. वहीं यात्रा की तारीख नजदीक आ गई है, लेकिन अब तक कोई तैयारी नहीं हो रही है. डोर-टू-डोर गांरटी कैंपेन कार्ड भी सितंबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होने वाला था. जो अब तक नहीं शुरू हुआ है.

बीजेपी से आगे चल रही थी कांग्रेस

गौरतलब है कि सितंबर में एक मीडिया सर्वे किया गया था. जिसमें कांग्रेस को कैंपेन के मामले में बीजेपी से आगे बताया गया था. अक्टूबर में बीजेपी कांग्रेस से आगे निकल गई है. पिछले 6 महीने से गहलोत सरकार सोशल मीडिया पर एग्रेसिव कैंपन चला रही थी, लेकिन विवाद के बाद ये कैंपेन पूरी तरह से ठप हो गया है. जिसको लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो रहा है.

ऐसे शुरू हुआ विवाद

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और डिजाइनबॉक्स के फाउंडर नरेश अरोड़ा के बीच विवाद हो गया था. जिसको लेकर कहा गया कि राजस्थान में फरवरी महीने में डिजाइनबॉक्स की एंट्री हुई थी. उस समय एक सर्वे एजेंसी ने बताया था कि कांग्रेस राज्य में बुरी तरह से चुनाव हार रही है. इसी के बाद आलाकमान ने राजस्थान को तवज्जो देना कम कर दिया था.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत के करीबी कांग्रेस के ठिकानों पर ED का छापा, BJP सांसद का दावा- प्राइवेट लॉकर्स में हैं 500 करोड़ और 50 किलो सोना

जिसके बाद अशोक गहलोत ने कैंपेन का काम डिजाइनबॉक्स को सर्वे और कैंपेन की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके बाद कांग्रेस ने तमाम काम धड़ल्ले से किए. इन कामों की वजह से कांग्रेस ने जबरदस्त वापसी की. चुनावी माहौल पूरी तरह से कांग्रेस के पक्ष में आ गया.

कैंपेन में अशोक गहलोत पर किया गया फोकस

इसी बीच कांग्रेस पार्टी को सर्वे में 90-105 सीटें मिलती हुई दिखाई गईं. लेकिन विवाद शुरू हो गया. इसकी वजह ये रही कि पूरा कैंपेन अशोक गहलोत और उनके कामों के इर्द-गिर्द घूमता हुआ दिखाया गया. यहीं से प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और नरेश अरोड़ा के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद चुनावी कैंपेन पूरी तरह से सुस्त हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

Hathras Stampede: हाथरस पहुंचे सीएम योगी ने जिला अस्पताल में घायलों से की मुलाकात, लिया हालात का जायजा-Video

सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और सांसद से पूरी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों के साथ…

22 mins ago

आप पानी पुरी खाकर कैंसर, अस्थमा और अन्य बीमारियों को दे रहे दावत! हुआ ये खुलासा

Golgappa Cause of Diseases: क्या आप भी पानी पुरी खाने के शौकीन हैं, तो हो…

51 mins ago

Hathras Stampede: हाथरस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, की गई ये मांग

हाथरस हादसे को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी लेटर पिटीशन दायर की गई है और…

1 hour ago

हाथरस सत्संग मामले में क्या आयोजकों पर होगी कार्रवाई, जानिए इस तरह के हादसों पर क्या हैं नियम?

सरकार आयोजक मंडल के साथ साथ स्थानीय प्रशासन पर भी एक्शन की तैयारी कर रही…

3 hours ago