Pathaan Controversy: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बीच हुई बातचीत सुर्खियों में है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कौन है शाहरुख खान, वे उसे नहीं जानते. अगले दिन रविवार को उन्होंने खुद ट्विट करके बताया था उन्हें दो बजे रात को कॉल आया था. कॉल एक्टर शाहरुख खान ने किया, जिसमें वो अपनी फिल्म पठान की स्क्रीनिंग को लेकर चिंतित थे.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान से कहा कि हम सुनिश्चित करेंगे कि स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो. सीएम ने कहा कि मैंने उन्हें यह भी भरोसा दिया कि असम में कोई दिक्कत नहीं होगी.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार 23 जनवरी को कहा, ”दरअसल मैं अपने समय के फिल्मी सितारों को जानता हूं. मैं शाहरुख को नहीं जानता था. फिर उन्होंने एक संदेश भेजा और अपना परिचय दिया- ‘मैं शाहरुख खान हूं. मैं आप से बात करना चाहता हूं’. उस समय मेरे पास समय नहीं था. इसलिए हमने 2 बजे रात में बात की.
दरअसल, शनिवार को गुवाहाटी में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अभिनेता शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को देखने से मना कर दिया था. सीएम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये भी कह दिया था कि कौन शाहरुख खान? मैं उनके और उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता.
वहीं, एक सवाल के जवाब में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि शाहरुख ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन अगर वे कॉल करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…