Categories: देश

बहराइच हिंसा: गिरिराज सिंह ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- यह कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से मैं पूछना चाहता हूं कि आपके पिताजी ने हिंदुओं को गोलियों से भून दिया था.उन्होंने सपा प्रमुख से सवाल किया, “अखिलेश यादव जी क्या देश का बंटवारा इसी दिन के लिए हिंदू-मुसलमान के आधार पर हुआ था. अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि मुझे बहराइच में रूट देखना पड़े. वहीं, अगर मैं जुलूस की बात करूं, किसी प्रकार की धार्मिक यात्रा की बात करूं, तो क्या अब ऐसी नौबत आ चुकी है कि हमें गोलियां खानी पड़ेंगी. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम इस तरह की स्थिति को अपने देश में कभी–भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं.”

भाजपा नेता ने कहा,

“मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि अगर यह साजिश है और यह कांग्रेस की साजिश है. टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश है. ऐसे मामलों को लेकर उनकी जुबान नहीं खुलती है. इनके पेट में दर्द होता है.”

दुर्गा विसर्जन में हमला मेरे आत्मसम्मान पर हमला है

उन्होंने कहा, “जब बहराइच और बांग्लादेश जैसी घटना होती है, तो यह एक शब्द तक बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. ये लोग कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं समझते हैं. हम लोग इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते हैं.”उन्होंने कहा, “दुर्गा विसर्जन में हमला होना. यह मेरे आत्मसम्मान पर हमला है. जिसे मैं किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकता हूं.”

हिरासत में अब्दुल हमीद

बता दें कि उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान दो संप्रदायों के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया कि परिस्थितियां हिंसात्मक हो गई. असामाजिक तत्वों ने पथराव और फायरिंग की जिसमें 22 वर्षीय एक युवक रामगोपाल की मौत हो गई. इसके बाद यह तनाव और ज्यादा बढ़ गया. फिलहाल, गोली चलाने वाला अब्दुल हमीद हिरासत में है.

यह भी पढ़ें- CM योगी ने बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से की मुलाकात, आर्थिक सहायता का दिया आश्वासन

दरअसल, बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में अब्दुल हमीद के घर के सामने से दुर्गा विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी, तभी कथित तौर पर विशेष समुदाय की तरफ से पथराव किया गया, जिसके बाद स्थिति तनावग्रस्त हो गई. इस घटना में राजन, सुधाकर, दिव्यांग सत्यवान व अखिलेश वाजपेयी समेत 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

Israel-Iran Tension: Octopus War | नेतन्याहू का प्रण, बदल देंगे ईरान का चेहरा

Video: पिछले साल इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच शुरू हुई जंग अब…

3 mins ago

Chhattisgarh: सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बीते 13 अक्टूबर को एक हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बेटी के शव के अर्धनग्न…

1 hour ago

Delhi-NCR में बढ़े वायु प्रदूषण के कारण GRAP-1 लगा, जानें किन चीजों पर लगेगी पाबंदी

एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहने पर ग्रैप का पहला चरण लागू किया जाता…

1 hour ago

“इंटेलिजेंट भविष्य के लिए AI की ताकत को अपनाएंगे”, IMC 2024 में बोले आकाश अंबानी- देश के कोने-कोने तक फैल गई है डिजिटल क्रांति

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 को संबोधित करते हुए आकाश अंबानी ने आगे कहा कि जियो…

1 hour ago

आदिवासी कल्याण मामला: सीएम सिद्दारमैया ने कहा, ‘गबन की गई पूरी राशि वसूल की जा रही’

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि…

2 hours ago