BF.7 Variant: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आगरा के बाद उन्नाव जिले में कोविड का मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. युवक ने दुबई जाने से पहले अपना टेस्ट कराया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है.
अनुमंडल पदाधिकारी अंकित शुक्ला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ युवक के घर पहुंचे और युवक के परिजनों समेत 20 लोगों के सैंपल लिए. स्थानीय प्रशासन ने युवक को कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, युवक की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी जाएगी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला युवक उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र के कोरौरा गांव का रहने वाला है.
बता दें कि रविवार को दो दिन पहले चीन से लौटे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उसे आगरा में अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, 25 नवंबर के बाद जिले में यह पहला कोविड पॉजिटिव मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Covid India Update: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, आज से एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल यात्रियों की स्कैनिंग और टेस्टिंग शुरू
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सरकार अलर्ट हो गई है.पिछले दिनों डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना (Corona Virus) के खतरे को देखते हुए अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिले के सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए थे. ब्रजेश पाठक ने अपने निर्देश में कहा था कि कोरोना प्रभावित देश से लौटे यात्रियों की जांच की जाए.
कोरोना ने चीन में तबाही मचा रखी है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस निर्देश के अनुसार सभी राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना होगा. इसी क्रम में अब एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले पैसेंजर्स की स्कैनिंग और कोविड टेस्टिंग की जाने लगी है. केंद्र सरकार ने इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को पत्र भी लिखा है.
-भारत एक्सप्रेस
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने पाकिस्तान दौरे के लिए साफ इंकार कर…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है.…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एकबार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरोसा दिलाया…
सीएम योगी ने रैली में कहा, सपा कार्यकाल में सिर्फ सैफई परिवार और बड़े-बड़े माफिया…
1 नवंबर को समाप्त हुए पखवाड़े में क्रेडिट और डिपॉजिट वृद्धि दर दोनों समान रही…
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने गृह मंत्री…