BF.7 Variant: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. आगरा के बाद उन्नाव जिले में कोविड का मामला सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. युवक ने दुबई जाने से पहले अपना टेस्ट कराया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है.
अनुमंडल पदाधिकारी अंकित शुक्ला स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ युवक के घर पहुंचे और युवक के परिजनों समेत 20 लोगों के सैंपल लिए. स्थानीय प्रशासन ने युवक को कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, युवक की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी जाएगी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाला युवक उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र के कोरौरा गांव का रहने वाला है.
बता दें कि रविवार को दो दिन पहले चीन से लौटे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उसे आगरा में अपने घर में आइसोलेट कर दिया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, 25 नवंबर के बाद जिले में यह पहला कोविड पॉजिटिव मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें: Covid India Update: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, आज से एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल यात्रियों की स्कैनिंग और टेस्टिंग शुरू
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यूपी सरकार अलर्ट हो गई है.पिछले दिनों डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना (Corona Virus) के खतरे को देखते हुए अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी जिले के सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए थे. ब्रजेश पाठक ने अपने निर्देश में कहा था कि कोरोना प्रभावित देश से लौटे यात्रियों की जांच की जाए.
कोरोना ने चीन में तबाही मचा रखी है, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इस निर्देश के अनुसार सभी राज्यों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करना होगा. इसी क्रम में अब एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले पैसेंजर्स की स्कैनिंग और कोविड टेस्टिंग की जाने लगी है. केंद्र सरकार ने इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को पत्र भी लिखा है.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट…
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के…