देश

37 साल पुराने हत्याकांड में बृजेश सिंह को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने सुनाया ये फैसला, सात लोगों का हुआ था मर्डर

UP News: पूर्वांचल के डॉन व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह (Brijesh Singh) को 37 साल पुराने हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है और उनको बरी कर दिया गया है. बता दें कि चंदौली जिले में एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या हुई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने माफिया बृजेश सिंह के साथ ही 9 आरोपियों को आरोपमुक्त करते हुए सभी को सजा दिए जाने से इनकार कर दिया है और निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है.

इसी मामले में बृजेश सिंह के साथ आरोपी बनाए गए चार अन्य लोगों (देवेंद्र सिंह, वकील सिंह, राकेश सिंह और पंचम सिंह ) को दोषी करार देते हुए हाईकोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि यह चारों आरोपी भी बृजेश सिंह के साथ निचली अदालत से बरी हो गए थे. अधिवक्ता द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, चारों को सजा सुनाते हुए कोर्ट ने अपने फैसले को लेकर कहा कि इन चारों आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त आधार है इसलिए इन्हें आजीवन कारावास की सजा दी जाती है.

एक ही परिवार के सात लोगों की सामूहिक हत्या में इन्हीं चारों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. हाईकोर्ट ने ये भी टिप्पणी की और कहा कि, इन चारों आरोपियों को छोड़ा जाना सही नहीं था.

ट्रायल कोर्ट ने भी 13 आरोपियों को कर दिया था बरी

पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने जानकारी दी कि, चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस अजय भनोट की डिवीजन बेंच ने ये फैसला सुनाया है. उन्होंने आगे बताया कि, इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी होने के बाद 9 नवंबर को ही अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था. बता दें कि ट्रायल कोर्ट ने साल 2018 में इस मामले में फैसला सुनाया था, जिसमें माफिया बृजेश सिंह समेत सभी 13 आरोपियों को बरी कर दिया था. तो वहीं पीड़ित परिवार की महिला हीरावती और यूपी सरकार ने इलाहाबाद कोर्ट में ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी. इसके बाद पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने दलीलें पेश की थी. मालूम हो कि 37 साल पहले हुए इस नरसंहार मामले में पिछले कुछ दिनों से हाईकोर्ट में डे टू डे बेसिस पर फाइनल हियरिंग चल रही थी. इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ये भी पढ़ें- UP News: अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का STF ने किया पर्दाफाश, 5 महिलाओं समेत 16 गिरफ्तार

ये है घटना

बता दें कि 10 अप्रैल 1986 में पीड़ित महिला हीरावती के पति के साथ ही उनके दो देवर और चार मासूम बच्चों की बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी. यह घटना तत्कालीन वाराणसी जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में घटित हुई थी. हालांकि बाद में घटनास्थल चंदौली जिले में शामिल हो गया था. इस हत्या को लेकर पीड़ित पक्ष ने माफिया बृजेश सिंह और उसके 13 अन्य साथियों पर आरोप लगाया था. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने चार को नामजद वा अन्य अज्ञात के खिलाफ वाराणसी जिले के बलुआ पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया था.

14 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई थी चार्जशीट, विवेचक ने लिया था बृजेश सिंह का नाम

इस हत्याकांड मामले में जांच पूरी होने के बाद माफिया बृजेश सिंह के साथ ही कुल 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. हाईकोर्ट में हीरावती की ओर से जो अपील दाखिल की गई थी, उसमें कहा गया था कि, ट्रायल कोर्ट ने बेटी शारदा के बयान पर गौर नहीं किया था. हीरावती ने कहा कि, इस नरसंहार में उनकी बेटी शारदा गंभीर रूप से घायल हुई थी और वह घटना की चश्मदीद गवाह भी थी. हालांकि ट्रायल कोर्ट ने शारदा के बयान को आधार नहीं माना था और कहा था कि घटना के समय अंधेरा था. क्योंकि पुलिस ने अपनी जांच में जो फर्द बनाई थी, उसमें लालटेन और टॉर्च सहित घटना के दौरान रोशनी के लिए इस्तेमाल की गई सामग्रियों को शामिल किया था.

अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी

हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब पीड़ित परिवार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है. केस के सम्बंध में हीरावती के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने हाई कोर्ट में पेश की गई दलीलों में इस बात को बार-बार दोहराया कि बृजेश सिंह समेत सभी आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त आधार है और ये भी अपील की थी कि, ट्रायल कोर्ट के फैसले को पलटते हुए सभी आरोपियों को दोषी करार देकर अधिकतम सजा दी जानी चाहिए, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को पूरी तरह नहीं माना और बृजेश सिंह के साथ ही 9 आरोपियों को बरी कर दिया और सिर्फ चार आरोपियों को ही दोषी करार देकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अधिवक्ता ने कहा कि इस फैसले का अध्ययन किया जाएगा और अगर पीड़ित परिवार चाहेगा तो हाई कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Election Result Live Updates: महाराष्ट्र और झारखंड में मतगणना शुरू, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की हो रही गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

1 hour ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

10 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago