लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नालंदा के हिलसा विधानसभा क्षेत्र के जोगीपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अपनी उपलब्धियां गिनाईं और आगे 10 लाख रोजगार देने का वादा किया. इस दौरान उनके साथ मंत्री श्रवण कुमार, जदयू नेता ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा मौजूद रहे.
जनसभा के दौरान मंच से नालंदा लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नालंदा से हमारा संबंध बहुत पुराना है. साल 2005 से एनडीए के साथ मिलकर बिहार के विकास की यात्रा शुरू करने का काम किया था. हमने राजगीर में भी विकास करने का काम किया.
नीतीश कुमार कहा कि साल 2005 के पहले बिहार में कोई विकास का काम नहीं दिख रहा था. केंद्र में जब हम मंत्री थे उस समय नालंदा की गलियों में पैदल घूमा करते थे. इलाके में कहीं भी चलने के लिए रास्ता भी नहीं था. शिक्षा, स्वास्थ्य, पटवन, जीविका के क्षेत्र में हमने काम किया. हमने हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई को बंद किया और अल्पसंख्यकों के लिए भी बहुत सारे काम किए.
ये भी पढ़ें: “जो लोग गांजा पीकर लेख लिखते हैं, मैं उन पर नहीं बोलता”, संजय राउत के बयान पर फडणवीस का करारा पलटवार
लालू यादव के जंगल राज का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि साल 2005 के पहले लालू यादव का आतंक था. शाम सात बजे के बाद लोग घरों से निकलते नहीं थे. हमारी सरकार आने के बाद हमने हर क्षेत्र में काम किया है. अगले चुनाव से पहले 10 लाख रोजगार देंगे.
बता दें कि नालंदा लोकसभा सीट में आखिरी चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे. इस सीट से एनडीए ने जदयू के कौशलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है. वह चौथी बार चुनावी मैदान में हैं और जीत का चौका लगाने की तैयारी में हैं. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने इस सीट से भाकपा माले के संदीप सौरभ को प्रत्याशी बनाया है.
-भारत एक्सप्रेस
नासा का स्पेस सूट अपनी कीमत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के कारण चर्चा में है.…
कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…
आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…
इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…
ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…