देश

Bihar Hooch Tragedy: क्या शराबबंदी के बाद जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा छिपा रही नीतीश सरकार, NCRB का डेटा आया सामने

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराबबंदी के बाद जहरीली शराब पीने से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन NCRB के आंकड़े देखे तो आप हैरान रह जाएंगे क्योंकि उसमें तो सिर्फ 23 ही दर्ज हैं मतलब ये कि NCRB के डेटा की माने को साल 2016 में शराबबंदी के बाद अब तक सिर्फ 23 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है. जबकि हकीकत कुछ और ही है. साल 2016 में नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी की घोषणा की थी उसी साल राज्य के गोपालगंज में 16 लोगों ने जहरीली शराब से अपनी जान गंवाई थी.

NCRB के आंकड़ों में 23 मौत पर सवाल

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों की माने तो साल 2016 में शराबबंदी के बाद जहरीली शराब से अब तक सिर्फ 23 लोगों की ही मौत हुई है । इस आंकड़े की हकीकत जानने के लिए साल 2016 ही काफी है उसी साल नीतीश कुमार ने शराबबंदी की घोषणा की थी । जिसके बाद बिहार के गोपालगंज में 16 लोगों ने जहरीली शराब से अपनी जान गंवाई तो क्या 2016 के बाद सात साल में जहरीली शराब पीने से सिर्फ 7 लोगों की मौत हुई.

मौत के आंकड़े छिपाने का आरोपी कौन?

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानि (NCRB) का डेटा, जो राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दिए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार किया जाता है. उसमें एक दो नहीं बल्कि कई गलतियां हैं. डेटा पर गौर करें तो साल 2016 में 6 जबकि 2017-18 में जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) से किसी की मौत ही नहीं हुई, 2019 में 9, 2021 में 6 लोगों की जबकि 2021 में जहरीली शराब से 2 लोगों की मौत हुई. जबकि साल 2021 में 90 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

शराब से मौत पर सीएम का गैरजिम्मेदाराना बयान

बिहार में पिछले 4 दिन में जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) से करीब 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान की काफी आलोचना हुई थी. उन्होंने कहा था कि “जो पिएगा, वो मरेगा” इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने उल्टे दूसरों राज्यों में शराब से मौत के आंकड़े गिना दिए. लेकिन इस बात पर उन्होंने कुछ नहीं कहा कि शराबबंदी के बावजूद शराब क्यों बिक रही है? जहरीली शराब बिक रही है तो प्रशासन क्या कर रहा है? इन सभी सवालों के जवाब सीएम के पास नहीं था या यूं कहे वो देना नहीं चाहते थे.

ये भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी: ‘जिद जहरीली या जाम’?

नीतीश शराब के खिलाफ 2025 के बाद यात्रा करेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिसंबर 2025 के बाद यात्रा करेंगे जिसका मकसद शराब के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैलाना है. अपनी यात्रा के दौरान वो बताएंगे कि शराब इंसान के लिए हानिकारक है. लोगों के सीएम शराब नहीं पीने की अपील करेंगे.

बिहार में सारण कांड पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी सख्ती दिखाते हुए कहा है कि अन्य ज़िलों में जहरीली शराब से होने वाली मौतों के बारे में मीडिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मौके पर एक सदस्यीय जांच दल को भेजने का फैसला किया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

4 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

7 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

7 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

7 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

7 hours ago