Road Accident: यूपी के वाराणसी में एक बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोग घायल हो गए. घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर (BHU Trauma Center) में भर्ती कराया गया है. बस बिहार के गया से वाराणसी (Varanasi) आ रही थी और चालक के कथित तौर पर सो जाने के बाद यह घटना (Road Accident) हुई. बताया जा रहा है कि इस बस में सभी यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले है और बिहार के गया से पिंडदान कर वाराणसी लौट रहे थे.
वाराणसी (Varanasi) के लौटुवीर पुलिया के पास महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं से भरी बस ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. ये सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले हैं. घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद 9 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. जबकि 5 घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, बस में कुल 45 लोग सवार थे और ये घटना सुबह करीब 3 बजे हुई. इस हादसे (Road Accident) में बस सवार 8 महिलाएं, 4 पुरुष और भदोही के अमलोरी गांव का रहने वाला बस कंडक्टर दीनानाथ घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पाकर पुलिस (Police) फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची. एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को इलाज के लिए BHU के ट्रॅामा सेंटर (BHU Trauma Center) पहुंचाया गया. पुलिस की तरफ से उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है.
ये भी पढ़ें : Greater Noida Expressway Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 2 बसों की टक्कर, 3 लोगों की मौत, 13 घायल
पुलिस के मुताबिक, घायलों में साहेब राव काशीनाथ (62 साल), शारूबाई (50 साल), शारदा बाई अशोक रोहोकले (50 साल), हीराबाई बाबासाहेब पटोले (55 साल), जीजा भाई भाऊसाहब गौड़े (50 साल), भिवसेन उमाजी कोलते (63 साल), निलेश भाऊसाहेब दुधाडे (27 साल), श्रीप्रकाश आत्याबा गांवडे (62 साल), मंगल हनुमंत डिकले (55 साल), परीगाबाई दिनकर फाटक (60 साल), सुरेखा शिवाजी निर्फण (45 साल), आशा बाई प्रकाश गावड़े (52 साल) और दीनानाथ (51 साल) शामिल है.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…