देश

सिक्किम के अंतिम राजा पाल्डेन की मनाई गई 100वीं जयंती, राजकीय अवकाश घोषित करने की उठी मांग

गंगटोक के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ तिब्बतोलॉजी परिसर में सिक्किम के अंतिम राजा 12वें चोग्याल पाल्डेन थोंडुप नामग्याल की 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम में शाही वंश के 13वें चोग्याल वांगचुक नामग्याल, प्रिंस पाल्डेन ग्युर्मेड नामग्याल, प्रिंसेस होप लीजुम नामग्याल ने भी शिरकत की. इसके अलावा सिक्किम और भूटान के शाही परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले विशिष्ट प्रतिनिधियों के अलावा अंतिम राजा के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं 12वें चोग्याल पाल्डेन थोंडुप नामग्याल की जयंती कार्यक्रम में सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह गोले किन्ही कारणों के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. मुख्यमंत्री गोले की गैरमौजूदगी में राज्य के शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा के अलावा चर्च संबंधी मामलों के मंत्री सोनम लामा और मंत्री समदुप लेप्चा ने सरकार का प्रतिनिधित्व किया. तीन दिनों तक चले इस जयंती कार्यक्रम के भव्य उत्सव ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। साथ ही सालभर चलने वाले जन्म शताब्दी कार्यक्रम का समापन हो गया.

पाल्डेन थोंडुप ने अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ी है- वांगचुक

जयंती उत्सव के दौरान 13वें चोग्याल वांगचुक नामग्याल ने बताया कि किस तरह से राजा पाल्डेन थोंडुप नामग्याल को प्यार और स्नेह देते थे. साथ ही उन्होंने सिक्किम राज्य के लोगों की भलाई के लिए कितना काम किया. वांगचुक ने बताया कि पाल्डेन थोंडुप ने राज्य के विकास को लेकर तमाम योजनाएं चलाई. इसके अलावा राज्य में अमन-चैन कायम रहे, इसके लिए बेहतर काम किया. लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाया. वांगचुक ने आगे बताया कि पाल्डेन थोंडुप ने अपने पीछे एक बड़ी विरासत छोड़ी है. जिसे युवाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. इसके अलावा जिंदगी में सीखने के लिए उनके सामने ढेरों अवसर होंगे.

13वें चोग्याल वांगचुक ने आगे कहा कि ये अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन यह तभी मायने रखेगा जब सिक्किम राज्य के लोगों के लिए इसका कोई मतलब हो. हम उम्मीद कर रहे हैं कि अब 100 साल तक इंतजार नहीं करेंगे. लोग हर दिन राजा को याद करेंगे कि वाकई में वे उनके लिए क्या करने की कोशिश कर रहे थे. 12वें चोग्याल पाल्डेन थोंडुप की जयंती पर सरकार से राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई है. उम्मीद है कि सरकार इसका समर्थन करेगी.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

अमेरिका में PM मोदी का भाषण सुनने के लिए NRIs में जबरदस्त उत्साह, दूर-दूर से न्यूयॉर्क पहुंचे हजारों लोग

QUAD समिट में शामिल होने के बाद PM नरेंद्र मोदी अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध शहर…

10 mins ago

कैसे संदेह के घेरे में आया तिरुपति का प्रसाद? लड्डू में चर्बी मिलने के बाद अब देशभर के मंदिरों में बरती जा रही सतर्कता

जब से आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और…

1 hour ago

IND vs BAN: पहली पारी में खराब बल्लेबाजी बनी हार का कारण : शान्तो

अगले टेस्ट से पहले शान्तो की पारी और सलामी जोड़ी की छोटा पलटवार बांग्लादेश के…

1 hour ago

भारत चेस ओलंपियाड की दोनों कैटेगरी में टॉप पर; राहुल गांधी ने कहा, ‘स्वर्ण पदक जीतने का समय आ गया है’

भारत ने शनिवार को ओपन सेक्शन के आखिरी से पहले के दौर में यूएसए को…

2 hours ago

समुद्र का रौद्र रूप: जहाज को चुनौती देती तूफानी लहरें!

समुद्र का शांत दिखने वाला स्वरूप अचानक भयानक और डरावना हो सकता है. इन दिनों…

2 hours ago

Quad Summit: PM मोदी से बात करते बाइडेन ने बोला कुछ ऐसा कि चीन को लग जाएगी मिर्ची! नहीं पता था ऑन है माइक

QUAD समिट में क्वाड सदस्यों से बातचीत के दौरान बाइडेन ने दक्षिण चीन सागर में…

2 hours ago