देश

बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया लोकतंत्र को अस्थिर करने आरोप, अमेरिकी दौरे पर भी उठाए सवाल, कहा- डोर्सी के पीछे कांग्रेस का हाथ

भाजपा ने 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले भारत के लोकतंत्र को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कई शक्तियां यह नहीं चाहती है कि देश में नरेंद्र मोदी की तरह पूर्ण बहुमत वाली स्थाई और मजबूत सरकार हो, इसलिए जैसे-जैसे 2024 का लोक सभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे कुछ ताकतें भारत के खिलाफ एजेंडा चलाकर स्थाई सरकार को फिर से सत्ता में आने से रोकना चाहती है. भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से 5 मिनट 44 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए पूछा है कि, भारत के खिलाफ कौन रच रहा है साजि़श और किसके इशारे पर खेला जा रहा है लोकतंत्र को अस्थिर करने का काला खेल ?

अमेरिका जाकर राहुल गांधी ने देश विरोधी कई बयान दिए- BJP

इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी अमेरिकी दौरे का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया गया है कि दौरे से पहले अमेरिका जाकर राहुल गांधी ने देश विरोधी कई बयान दिए हैं. अब अमेरिका के एक मुस्लिम संगठन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दिए गए स्टेट डिनर को रद्द करने की मांग की है, तो वहीं अमेरिका के दो ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने वाशिंगटन में पीएम की आधिकारिक यात्रा से दो दिन पहले बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखने का फैसला किया है.

वीडियो में कई घटनाक्रम और भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा गया कि भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली स्थाई सरकार होने के कारण भारत का प्रभाव दुनिया भर में बढ़ रहा है इसलिए भारत के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए एक तय पैटर्न के आधार पर भारत को बदनाम करने, भारत की छवि को खराब करने और भारत के लोकतंत्र को अस्थिर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है, ताकि 2024 में भारत में फिर से मजबूत और पूर्ण बहुमत वाली सरकार की वापसी न हो पाए.

भारत के खिलाफ एजेंडा चलाकर स्थाई सरकार वापस लौटने से रोकने की कोशिश

वीडियो में यह दावा किया गया है कि पिछले कुछ समय से एक अलग तरह का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. भारत के खिलाफ एजेंडा चलाकर स्थाई सरकार वापस लौटने से रोकने की कोशिश हो रही है।.अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ विशेष माहौल बनाया जा रहा है. भारत विरोधी खबरें, भारत विरोधी आवाजें, भारत विरोधी प्रोटेस्ट को बड़े स्तर पर चलाया जा रहा है. भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर आई अमेरिका की विवादास्पद रिपोर्ट, जर्मन मैगजीन के कार्टून में भारत को चीन से नीचा दिखाने की कोशिश, भारत के खिलाफ मीडिया के जरिए अभियान चलाना, इस्लामिक देशों द्वारा रामनवमी पर हुई हिंसा की निंदा, वाल स्ट्रीट जर्नल में मोदी सरकार के खिलाफ पूरे पेज का विज्ञापन, विदेशी मीडिया द्वारा भारत की धर्मनिपेक्ष छवि पर झूठे आरोप लगाना, बीबीसी डाक्यूमेंट्री में 2002 दंगो का मुद्दा उठाना और एमनेस्टी इंटरनेशनल और अन्य कई शक्तियां पर पूरी तरह से भारत के खिलाफ खड़े हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि अब ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी भी इसमें शामिल हो गए हैं. वीडियो में यह भी कहा गया है कि जैसे-जैसे 2024 का लोक सभा नजदीक आता जाएगा वैसे-वैसे इस तरह के हमले और मनगढ़ंत इल्जाम और बढ़ेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

Election Result Live Updates: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, सबसे पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद पूरे देश की निगाहें इन दो राज्यों पर…

25 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

9 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

10 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

10 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

12 hours ago