लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर बवाल मचा हुआ है. बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां’ विषय पर चर्चा के दौरान बसपा के कुंवर दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की थीं जिन पर सदन में हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी सांसद के बयान से विवादित हिस्सा हटा दिया गया है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रमेश बिधूड़ी द्वारा दिये गये आपत्तिजनक बयानों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह के व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. सदन में बिधूड़ी द्वारा आपत्तिजनक बयान दिये जाने के तत्काल बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था.
वहीं कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए. जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है. यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है. कांग्रेस नेता ने रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की.
वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ‘आतंकवादी’ वाले बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने निशाना साधते हुए कहा, “अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा होता तो हमें इसकी आदत है. उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए.”
-भारत एक्सप्रेस
आसमान में इंटरनेट की सुविधा का लुत्फ लेने के लिए हवाई यात्रियों को फ्लाइट के…
शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को सुबह-सबेरे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एम्स में बीजेपी सांसद…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…