प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में देश के विभिन्न हिस्सों में सेवा पखवाड़ा जारी है. इस क्रम में देश की राजधानी दिल्ली में भी कुछ जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीजेपी के नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उत्तरी दिल्ली में आयोजित रक्तदान शिविर में सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए.
बता दें कि रक्तदान शिविर का आयोजन संसदीय क्षेत्र के सेवा पखवाड़ा के बैनर तले मनोज तिवारी की देखरेख में उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू शाहदरा और उत्तर पूर्वी जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
मोदी के जन्मदिन को याद करते हुए इस मौके पर मनोज तिवारी ने अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही सोशल मीडिया प्लेट एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि आज हम अपने संसदीय क्षेत्र में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करके पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मना रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…