देश

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड में प्रेम चंद यादव के घर पर नहीं होगा बुलडोजर एक्शन! 9 अक्टूबर को मुआयना करने के बाद होगा फैसला

Deoria Murder Case: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 2 अक्टूबर को दिल दहला देने वाले हत्याकांड के बाद से पूरा यूपी हिला हुआ है. एक ही परिवार के पांच और एक अन्य की हुई हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. जमीन विवाद को लेकर हुए इस हत्याकांड में फिलहाल जिला प्रशासन आरोपी पक्ष के खिलाफ छानबीन करने में जुटी है. जानकारी सामने आ रही है कि हत्याकांड में प्रेम चंद यादव सहित पांच आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने से पहले राजस्व टीम ने बेदखली का नोटिस चस्पा कर दिया है और अब बुलडोजर एक्शन को लेकर 9 अक्टूबर के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. इससे पहले तहसीलदार व राजस्व विभाग की टीम मौका मुआयना करेगी.

वहीं इस मामले में जिला प्रशासन की छानबीन में सामने आया है कि आरोपियों ने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने के बाद पक्का निर्माण कर कब्जा कर लिया था. इस मामले की सुनवाई तहसीलदार कोर्ट संख्या 2 में हुई. वहीं इस पूरे मामले को लेकर प्रेमचंद के वकील ने मीडिया को जानकारी दी है कि उनको केवल एक नोटिस ही दिखाया गया है और दो नोटिस साइलेंट रखे गए, जिसे न तो बताया गया और न ही रिसीव कराया गया. अधिवक्ता ने आगे बताया कि अराजी संख्या 2726 में रकबा 20 एयर में 6 एयर पर मकान और बाउंड्री वाल दिखाई गई है, जो कि नवीन परती की भूमि है. उन्होंने आगे बताया कि अराजी संख्या 2725, अराजी रकबा 45 एयर का जिक्र है, इसमें 20 एयर पर पक्का मकान और बाउंड्री वाल दिखाई गई है, जो कि खलिहान की भूमि है. नोटिस को लेकर आगे बताया कि, अराजी संख्या 2742 रकबा 0.583 हेक्टेयर जमीन में 0.06 हेक्टेयर भूमि पर छप्पर और बाउंड्री वाल को दिखाया गया है, जो की वन विभाग की भूमि है. अधिवक्ता ने कहा कि मात्र यही नोटिस चस्पा की गई है.

ये भी पढ़ें- Caste Survey: “कांग्रेस को चुनाव आने पर याद आती है जातीय जनगणना”, सुशील मोदी का Congress पर करारा हमला

इन लोगों के घरों पर चस्पा की गई है बेदखली की नोटिस

बता दें कि देवरिया हत्याकांड मामले में राजस्व टीम ने मृतक प्रेमचंद यादव के साथ ही पांच आरोपियों के मकान पर बेदखली का नोटिस चिपकाया है. इसी के साथ इस पर लिखा गया है कि इन्होंने सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया है और अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया है. नोटिस में ये भी लिखा है कि 7 अक्टूबर को तहसीलदार की कोर्ट संख्या-2 में खुद या फिर वकील के जरिए पेश होने के साथ ही कारण बताओ नोटिस का जवाब देने के लिए भी कहा गया है.

जानें क्या है मामला

मालूम हो कि 2 अक्टूबर को एक हत्या के बदले आरोपियों ने ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. देवरिया के फतेहपुर के लेहड़ा टोला के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे को अभयपुर टोला के रहने वाले सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद यादव के बीच में कई सालों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और 2 अक्टूबर को प्रेमचंद की हत्या हुई तो प्रेमचंद के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया और बच्चों समेत पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं जमीन को लेकर खबर सामने आई है कि मृतक सत्य प्रकाश दुबे के छोटे भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने अपने हिस्से की जमीन को प्रेम चंद यादव को बैनामा कर दी थी, जिस पर आए दिन विवाद होता रहता था. सत्य प्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता ने बताया है कि इसको लेकर उनके पिता ने कई बार तहसील और पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन दंबग होने के कारण प्रेमचंद हमेशा मामला दबवा देता था. यही नहीं प्रेमचंद ने सरकारी जमीन खलिहान की जमीन वन विभाग की जमीन के साथ ही सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा कर मकान बनवाया था, लेकिन उसके दबदबे के कारण पुलिस-प्रशासन कुछ नहीं बोलता था. तो वहीं इसी जमीन के विवाद में सत्यप्रकाश के पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया है. शोभिता ने पुलिस को घटना से सम्बंधित तहरीर दी है और 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

4 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

4 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

4 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

5 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

7 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

7 hours ago