देश

Jammu Bus Accident: अमृतसर से वैष्णो देवी जा रही बस जम्मू घाटी में गिरी, 10 की मौत, कई घायल

जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुल से खाई में गिर गई. जिसमें स10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 55 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक, बस तीर्थ यात्रियों को अमृतसर से लेकर कटरा जा रही थी. तभी झज्जर कोटली इलाके में पुल से पार करते समय बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को लगभग पूरा कर लिया गया है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. उन्होंने बताया कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे. जिसके चलते ये हादसा हुआ है.

वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे CRPFअधिकारी अशोक चौधरी ने कहा कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शवों को निकाला गया है. इसके अलावा घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. एसडीआरएफ की टीम के अलावा स्थानीय पुलिस और लोगों की भी मदद रेस्क्यू ऑपरेशन में ली जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बस में बिहार के लोग थे जो अमृतसर से कटरा मां वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. फिलहाल मृतकों के शवों को निकाला गया है. जिनकी शिनाख्त कराई जा रही है. आंशिक रूप से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 21 मई को माता वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पलट गई थी. जिसमें एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और 24 लोग घायल हुए थे.

Shailendra Verma

Recent Posts

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा ?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

10 mins ago

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

1 hour ago

“मोदी जी अगर चाय बेचते थे तो मैं भी मजदूरी करता था”, खड़गे बोले- प्रधानमंत्री को खुली बहस की चुनौती देता हूं, क्योंकि उन्होंने…

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…

2 hours ago