CAT 2024 Result: भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) एवं अन्य बिजनेस स्कूलों में नामांकन के लिए होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2024) के रिजल्ट को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है और उसके लिए याचिका दाखिल की गई है. इस मामले में जवाब रिकार्ड पर नहीं आने को देखते हुए कोर्ट ने सुनवाई 3 जनवरी के लिए स्थगित कर दी.उस दिन न्यायमूर्ति तारा वितस्ता गंजू एवं न्यायमूर्ति अनीश दयाल की पीठ सुनवाई करेंगे.
इससे पहले कोर्ट ने 24 दिसंबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और परीक्षा आयोजित करने वाले कैट के संयोजक (आईआईएम), कोलकाता से जवाब मांगा था.
कैट का परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित किया गया था और उसका उत्तर 3 दिसंबर को जारी किया गया था. उसे एक अभ्यर्थी ने चुनौती दी और कहा कि परीक्षा के पेपर के कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन के एक प्रश्न में त्रुटि है. आपत्ति के बावजूद उत्तर पुस्तिका में बिना कोई बदलाव के उसे जारी कर दिया गया है. जबकि उसके आपत्ति का समर्थन कई कैट कोचिंग सेंटरों के विशेषज्ञों एवं संकाय सदस्यों ने किया है.
याचिकाकर्ता अभ्यर्थी ने यह भी कहा है कि कॉम्प्रिहेंशन सेक्शन पर लगभग 272 अभ्यर्थियों ने आपत्तियां की थी. इसके बावजूद कोलकाता आईआईएम ने जल्दीबाजी दिखाते हुए 19 दिसंबर को रिजल्ट घोषित कर दिया, जबकि रिजल्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में आना था. इस तरह का जल्दीबाजी बहुत कुछ कह रहा है. इस दशा में कोर्ट रिजल्ट को रद्द कर दे और सही उत्तरों का पता लगाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन करने का निर्देश दिया जाए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला शौचालयों की चिंताजनक स्थिति पर लिया संज्ञान, PWD को सुधारात्मक आदेश
-भारत एक्सप्रेस
तोमिको इतोओका, जिन्हें 116 वर्ष की उम्र में दुनिया की सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप…
चिश्ती फाउंडेशन के चेयरमैन हाजी सलमान चिश्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की…
CISF Sees Significant Decline In Suicide Rates: CISF ने आत्महत्या के मामलों में 40% गिरावट…
दमिश्क एयरपोर्ट पर मंगलवार से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर से शुरू होंगी, कतर एयरवेज ने सात…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर अजमेर शरीफ दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर पेश…
एक निजी कंपनी में टेक विशेषज्ञ 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर 2024 को…