देश

हिमाचल प्रदेश में बादल फटे: भारी बारिश के कारण रामपुर में आई बाढ़, 36 लोग लापता, शिमला की सड़कें भी जाम

Cloudburst In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रामपुर में गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण बादल फटने से कोहराम मच गया। बादल फटने से झाकड़ी के समेज खड्ड में बाढ़ आ गई. इसमें 36 लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि लापता लोगों में एक पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारी भी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, झाकड़ी के समेज खड्ड स्थित हाइड्रो प्रोजेक्ट के पास गुरुवार तड़के बादल फटा. इसकी जानकारी मिलते ही रामपुर उपमंडल प्रशासन, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड और चिकित्सा दल की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई.

बादल फटने के कारण कई जगह सड़कें बंद

रामपुर के उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने बताया कि गुरुवार सुबह बादल फटने की जानकारी मिली थी. इसके बाद क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई। और प्रभावित क्षेत्र में कई लोगों के लापता होने की सूचना है. उन्होंने कहा, “बादल फटने के कारण कई जगह सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर ही घटनास्थल तक राहत-बचाव का सामान पहुंचाया जा रहा है.”

प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेजी पर

उपमंडल अधिकारी निशांत तोमर ने कहा, “प्रभावित क्षेत्र में राहत बचाव कार्य तेजी पर है. रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी, स्पेशल होमगार्ड की टुकड़ियों की भी मदद ली जा रही है. मौके पर एंबुलेंस और अन्य सुविधाओं के भी इंतजाम किए गए हैं.” फिलहाल लापता लोगों की तलाश जारी है.

केंद्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा

केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और घटना की जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिया. नड्डा ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात की और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को राहत कार्यों में जुटने का निर्देश दिया.

यहां भी भूस्खलन-बाढ़ की चेतावनी

मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की भी चेतावनी दी है.

बुधवार देर रात भी बादल फटा था

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले स्थित राजवन गांव में बुधवार देर रात बादल फटा था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. इसके अलावा 11 से अधिक लोग लापता हैं.

– भारत एक्‍सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

UP: क्रिकेट खेलते पत्रकार राघवेंद्र प्रताप सिंह रघु को आया हार्टअटैक, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के कारण बची जान

यूपी के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने एक पत्रकार की जान बचाने में…

5 hours ago

दिल्ली सरकार को हाइकोर्ट ने दिए मुस्लिम विवाहों के Online Registration कराने के निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह…

7 hours ago

डिजाइनर Pallavi Mohan के साथ आपराधिक विश्वासघात कर रहे 2 पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि फैशन डिजाइनर पल्लवी मोहन के दो पूर्व कर्मचारियों…

7 hours ago