पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी घोटाले की जांच में तेजी,सीबीआई ने 15 लोगों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

 

पश्चिम बंगाल में सीबीआई की विशेष अदालत ने करोड़ों रुपए के कोयला तस्करी घोटाले में बुधवार को 15 लोगों को खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया.इस घोटाले की में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी,उनकी पत्नी और भाभी मेनका गंभीर भी फंसी हुई हैं.जैसे जैसे जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं वैसे-वैसे इसके तार राज्य के कई ताकतवर लोगों से जुड़ते दिख रहे हैं.अवैध कोयला व्यापार से सीधे तौर पर जुड़े कुछ व्यक्तियों के नाम के अलावा, कुछ फैक्ट्री मालिक सूची में हैं जिनके खिलाफ घोटाले के लाभार्थियों के रूप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।सीबीआई ने इसी साल 19 जुलाई को इस मामले में अपनी चार्जशीट इस विशेष अदालत में पेश की थी। आरोपपत्र में 41 व्यक्तियों के नाम हैं, जिनमें 15 व्यक्ति शामिल हैं, जिनके खिलाफ बुधवार दोपहर को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

चार्जशीट में अन्य नामजद में मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला, उसके फरार सहयोगी बिनॉय मिश्रा और रत्नेश वर्मा, चार कुख्यात कोयला माफिया, जयदेब मंडल, नारायण चंदा, नीरद मंडल और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के आठ पूर्व और वर्तमान अधिकारी शामिल हैं।हालांकि बिनॉय मिश्रा फिलहाल फरार है और माना जाता है कि उसने वानुअतु द्वीप समूह में शरण ली है, उसका भाई विकाश मिश्रा वर्तमान में प्रेसीडेंसी केंद्रीय सुधार गृह में न्यायिक हिरासत में है। सीबीआई ने आठ पूर्व और वर्तमान ईसीएल अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया था।

हालांकि, मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला सुप्रीम कोर्ट की ढाल के कारण गिरफ्तारी से बचने में सफल रहा है। हालांकि सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे कई बार पूछताछ की थी।मामले की समानांतर जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की है। ईडी ने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा नरूला बनर्जी और भाभी मेनका गंभीर से पूछताछ की है। मामले में राज्य के कई भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है।

Bharat Express

Recent Posts

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

13 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

1 hour ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

1 hour ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

1 hour ago