नई दिल्ली- देश आज राष्ट्रीय हिंदी दिवस मना रहा है. यह दिन हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट हैंडल पर लिखा… “ हिन्दी ने विश्वभर में भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है. उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि.. मैं हिंदी दिवस के मौके पर उन सभी लोगों का ह्दय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है. “
हम सब यह तो जानते है कि राष्ट्रीय हिंदी दिवस हर साल 14 सितंबर को मनाया जाता है. लेकिन हममें से शायद कम ही लोगों को पता होगा कि आखिर 14 सिंतबर के ही दिन यह खास दिन क्यों मनाया जाता है. दरअसल 14 सितंबर 1949 के ही दिन विधानसभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा बनाने का ऐलान किया गया था. जिसके बाद हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसे भारत के हर प्रदेश हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और वर्धा के अनुरोध पर साल 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर के दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के अनुसार भारत की राजभाषा ‘हिन्दी’ और लिपि देवनागरी है.
भारत में 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अलावा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है. दुनिया में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओँ में हिंदी तीसरे स्थान पर है. हमारे देश में राज्यों औऱ क्षेत्रों के आधार पर अनेक भाषाएं, बोलियां और शैली है. क्षेत्रीय भाषाओं के अलावा भारत की आबादी के लगभग 77 प्रतिशत लोग हिंदी बोलते, समझते, औऱ पढ़ते हैं.
–भारत एक्सप्रेस
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि अमृत भारत संस्करण 2.0 को देखकर…
Maha Kumbh के इस भव्य आयोजन में 16 जनवरी को शंकर महादेवन, रवि, 17 को …
सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त…
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…