देश

कर्नाटक में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू, राहुल गांधी बोले- संविधान के बिना तिरंगे का कोई मूल्य नहीं

चामराजनगर, (कर्नाटक) – केरल से निकलने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को कर्नाटक में प्रवेश कर चुकी है. यात्रा का पहला चरण चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट शहर से शुरू हुआ.पदयात्रा शुरू करने से पहले अधिवेशन में सत्तारूढ़ बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान के बिना तिरंगे का कोई मूल्य नहीं है.

राहुल का बीजेपी ,आरएसएस पर निशाना

उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा का मुकाबला करने और देश में नफरत और हिंसा को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यह पदयात्रा निकाली है.राहुल ने कहा, ऐसा संविधान की रक्षा के लिए किया जा रहा है. इसमें किसी भी तरह की नफरत या हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है .अगर कोई गिर जाता है, तो उसके धर्म, जाति और भाषा के बारे में पूछे बिना उसे उठाया जाएगा.

यात्रा को कोई नहीं रोक सकता

उन्होंने कहा, यह हमारा हिंदुस्तान, भाईचारे का हिंदुस्तान है. इस रैली को रोका नहीं जा सकता पदयात्रा को कोई ताकत नहीं रोक सकती और यही इस देश की ताकत है.उन्होंने कहा, ”यात्रा के दौरान, जो सुबह शुरू होती है और शाम तक चलती है, लोग हमसे मिलते हैं और अपनी व्यथा साझा करते हैं. वे बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की बात करते हैं। पूरा हिंदुस्तान, अपना दर्द बताता है.”

भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल क्यों?

राहुल ने कहा, ”यात्रा का उद्देश्य लंबा भाषण देना नहीं है. यह लोगों के लिए बात करने का अवसर है. सवाल उठ रहे हैं कि यह यात्रा क्यों निकाली जा रही है? लोकतंत्र के तहत, मीडिया, संसद जैसे विभिन्न संस्थान हैं.लेकिन, विपक्षी दल के लिए सभी रास्ते बंद हैं.” उन्होंने आगे कहा, ”जब वे संसद में बोलने के लिए उठते हैं, तो उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं और अगर कोई अपनी चिंता व्यक्त करने की कोशिश करता है तो उन्हें जेल हो जाती है.” उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था.हिंदुस्तान की आवाज को रोका नहीं जा सकता

आईएएनएस

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

6 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago