नई दिल्ली– बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में कांगेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस के 5 नेताओं को दफ्तर बुलाया है, जहां ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगें. सूत्रों के अनुसार गीता रेड्डी, शब्बीर अली, पी. सुदर्शन जांच में शामिल हो सकते हैं. नेशनल हेराल्ड के मनी लॉन्ड्रिंग में ईडी के अधिकारी कांग्रेस नेताओं से कई सवाल करेंगें जिनका जवाब कांग्रेस के पांच नेताओं को देना होगा. ईडी ने कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार और उनके भाई डी.के. सुरेश को 7 अक्टूबर को दिल्ली के ईडी ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है.
यंग इंडिया और डोटेक्स कनेक्शन पर पूछताछ ?
ईडी ने कांग्रेस के पांच नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. यह सभी कांग्रेसी नेता 7 अक्टूबर को दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुचेंगे. बताया जा रहा है कि, ED के अधिकारी कांग्रेस नेताओं से यंग इंडिया और डोटेक्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार डोटेक्स फर्म कोलकाता के बालीगंज में लोअर राडन स्ट्रीट 5 पर मौजूद है. यह आकाशदीप नाम के एक अपार्टमेंट में स्थित है.
ईडी के एक सूत्र के मुताबिक डोटेक्स फर्म ने यंग इंडिया को 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. यह एक लोन था जो उन्होंने 2010 में यंग इंडिया को दिया था. इसके बाद डोटेक्स मर्चेंडाइज ने इस लोन को कभी वापस ही नहीं किया था. इस मामले पर ईडी को शक है कि वाईआई के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की गई है.
नेशनल हेराल्ड मामले में 1 नवंबर 2012 को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज कराया था. इसके 2 साल बाद 26 जून 2014 को ईडी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को तलब किया था. इसके बाद ईडी ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए 1 अगस्त 2014 को इसे धनशोधन रोकथाम का मामला दर्ज किया था. मामला अदालत में गया और 19 दिसंबर, 2015 को दिल्ली की अदालत ने गांधी परिवार को जमानत दे दी. इसके बाद साल 2016 में कांग्रेस ने मामले को रद्द करने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. अदालत में इस मामले में सुनवाई चल रही थी कि इसी बीच 2019 में नेशनल हेराल्ड अखबार की 64 करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी ने जब्त किया.
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…