देश

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश! पटरी पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन, पास में मिले पेट्रोल भरी बोतलें और बारूद

Kanpur Train Accident: देश भर में ट्रेनों को निशाना बनाने का सिलसिला लगातार जारी है. अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महीने के अंदर ही एक और पटरी पर सिलेंडर रख कर ट्रेन को पलटने की साजिश सामने आई है. कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस पटरी पर रखे गए LPG सिलेंडर से टकराई और रुक गई.

इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8.30 बजे प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे लाइन पर रखे भरे LPG सिलेंडर से टकरा गई. ट्रेन से टकराने के बाद सिलेंडर ट्रैक से उछलकर दूर जा गिरा.

पटरी पर रखे LPG सिलेंडर से टकराई ट्रेन

पुलिस की ओर से बताया गया है कि बीते 8 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बुर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे भरे LPG सिलेंडर से टकरा गई. तभी उस ट्रैक पर कोई संदिग्ध चीज दिखाई दी जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने ब्रेक मारी, लेकिन उसके बाद भी वह चीज ट्रेन से टकरा गई जिससे काफी तेज आवाज हुई. ड्राइवर ने ट्रेन रोककर गार्ड और बाकी लोगों को इसकी सूचना दी.

पटरी पर सिलेंडर और बारूद जैसे कई घातक पदार्थ मिले

घटना की जानकारी मिलते ही अनवरगंज स्टेशन के रेलवे अधीक्षक, CRPF और अन्य रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच कर कुछ सबूत जुटाए हैं जिसमें पुलिस को एक सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल, माचिस और बारूद जैसे कई घातक पदार्थ मिले है. ट्रेन को आधा घंटा रोकने के बाद रवाना कर दिया गया. मौके पर पुलिस टीमों ने आकर जांच पड़ताल की. सभी संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है.

आसपास के पेट्रोल पंप की भी हो रही जांच

इतना ही नहीं पुलिस को मौके पर बाती लगी एक बोतल भी मिली हैं जिसमें ज्वलनशील पदार्थ है इसलिए पुलिस एक दूसरी टीम को घटनास्थल के आसपास के कई किलोमीटर के दायरे में मौजूद पेट्रोल पंपों के CCTV फुटेज चेक करने के लिए भी लगाया गया है ताकि बोतल में पेट्रोल लेने वाले शख्स का पता लगाया जा सके.

साबरमती एक्सप्रेस हादसे की जांच जारी

इससे पहले बीते 17 अगस्त की रात कानपुर से झांसी की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे इंजन समेत पटरी से नीचे उतर गए थे. ये ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. हादसे का शिकार हुई ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण यह हादसा हुआ क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया. इस हादसे की जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि इस हादसे की जांच इंटेलिजेंस ब्यूरो और यूपी पुलिस कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस 

Akansha

Recent Posts

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

6 hours ago

कुवैत यात्रा के समापन पर PM Modi को कुवैत के प्रधानमंत्री ने दी विशेष विदाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…

7 hours ago

भारत के बिना दुनिया वास्तव में आगे नहीं बढ़ सकती: पूर्व जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर

वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…

7 hours ago

Mahakumbh 2025: CM योगी के निर्देश पर महाकुंभ में स्वच्छता के विशेष इंतजाम, स्पेशल ऑफिसर करेंगे संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…

8 hours ago

UP में फिर चली IPS तबादला एक्सप्रेस, कई जिलों के कप्तान इधर से उधर..!

ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…

8 hours ago

World’s Most Expensive Cities: दुनिया में रहने के लिए इस साल कौन-से शहर सबसे महंगे? Forbes से जानिए

लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्‍ट ऑफ…

8 hours ago