देश

दिल्ली हज कमेटी में जारी है तकरार, अध्यक्षा कौसर जहां ने किया AAP पर पलटवार

दिल्ली हज कमेटी का आपसी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं. भारत एक्सप्रेस हिन्दी और उर्दू ने 25 जुलाई को ”दिल्ली हज कमेटी में बड़ी फूट” के हेडलाइन से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने भारत एक्सप्रेस को उर्दू में स्पष्टीकरण भेजकर सफाई देने की कोशिश की है. भारत एक्सप्रेस से फोन पर बातचीत में कौसर जहां ने कहा कि हज कमेटी के सदस्य और आम आदमी पार्टी से जुड़े विधायक हाजी मोहम्मद यूनुस और अब्दुल रहमान को हज यात्रियों की सेवा से कोई सरोकार नहीं है, बल्कि वे हज कमेटी को सियासत का अड्डा बनाना चाहते हैं. वे अपने अधिकारों की बात तो करते हैं, लेकिन अपना कर्तव्य पूरी तरह से भूल गये हैं. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने फिर दोहराया कि उन्हें हज कमेटी की ओर से आयोजित समापन समारोह में शामिल होने के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला था और अगर उन्हें निमंत्रण भेजने का दावा किया जा रहा है तो कमेटी के पदाधिकारी और अध्यक्षा को सबूत दिखाना चाहिए. उनके इस आरोप पर कौसर जहां का कहना है कि उन्हें जानकारी दी गई है, लेकिन अगर हमने एक कार्यक्रम में उन्हें जानकारी नहीं दी तो उन्हें सवाल पूछने का अधिकार किसने दिया? मेरे कार्यकाल में हज कमेटी के जो सदस्य एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए या हज मंजिल का एक बार दौरा नहीं किया वे हज यात्रियों की क्या सेवा करेंगे? हज कमेटी के सदस्य और आप विधायक हाजी यूनुस से बात करने के लिए कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

“आप का जनता से कोई लेना-देना नहीं”

कौसर जहां का कहना है कि केंद्र सरकार और दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुझे जो ज़िम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे ईमानदारी से निभा रही हूं. दिल्ली हज कमेटी को दिल्ली सरकार से कोई सहयोग नहीं मिलता, बल्कि केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिलता है. ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी के लोगों को व्यक्तिगत लाभ के अलावा जनता से कोई लेना-देना नहीं है. हज सीजन 2023 की पूरी व्यवस्था में दिल्ली सरकार और एमसीडी ने कोई सहयोग नहीं दिया है, जबकि हाजी मोहम्मद यूनिस और अब्दुल रहमान की जिम्मेदारी है कि वे अपनी सरकार और एमसीडी का सहयोग दिल्ली हज कमेटी को दिलावायें, लेकिन वह ऐसा नहीं करते.

मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा लेकिन नहीं मिला- कौसर जहां

कौसर जहां आगे कहती हैं कि मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को हज 2023 के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया, लेकिन वह नहीं आए, मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा लेकिन नहीं मिला. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और हमें प्रोत्साहित किया और हज यात्रियों की सेवा के लिए सहयोग का आश्वासन दिया. पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर के किसी भी बैठक में शामिल नहीं होने के सवाल के जवाब में कौसर जहां कहती हैं, हां, गौतम गंभीर अभी तक किसी बैठक में भाग नहीं ले पाये हैं, लेकिन मैं लगातार उनके संपर्क में रहती हूं. साथ ही मुझे पर्दे के पीछे से उनका पूरा सपोर्ट मिलता है.

यह भी पढ़ें- “बद्रीनाथ धाम कभी बौद्ध मठ था”, ज्ञानवापी विवाद पर बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- गड़ा मुर्दा उखाड़ा जाएगा तो बात बहुत गहरी जाएगी

सांसद गौतम गंभीर के मीडिया प्रभारी अनिमेष का कहना है कि गौतम गंभीर फिलहाल दिल्ली में नहीं हैं. ऐसा नहीं है कि वह हज कमेटी की बैठक में शामिल नहीं होना चाहते, कई बार वह बैठक में शामिल हुए हैं. इसके अलावा कई बार ऐसा भी हुआ कि हमारा कार्यक्रम पहले से तय होता है और दिल्ली हज कमेटी की मीटिंग का निमंत्रण देर से आता है और वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हज कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हो पाते। उन्होंने मीटिंग में शामिल होने का फोटो भी होने का दावा किया.

आपको बता दें कि दिल्ली हज कमेटी दो गुटों में बंट गई है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के बीच मतभेद बढ़ता ही जा रहा है और एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी बढ़ती जा रही है, जिससे दिल्ली के हज यात्रियों को बड़ा नुकसान हो सकता है. यदि हज समिति के दोनों समूहों का उद्देश्य हज यात्रियों की सेवा करना है, तो उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर रणनीति बनानी होगी और राजनीतिक मतभेदों को भुलाना होगा.

-भारत एक्सप्रेस

निसार अहमद

Recent Posts

शेख हसीना का प्रत्यर्पण: जानिए भारत इससे कैसे कर सकता है इनकार!

बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…

26 mins ago

Mohan Bhagwat के बयान पर क्यों हुए नाराज संत?

Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…

26 mins ago

आतंकी लांडा और गैंगस्टर पवित्र बठिंडा के मुख्य सहयोगी को पंजाब आतंकवादी साजिश मामले में मुंबई से NIA ने किया गिरफ्तार

NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…

44 mins ago

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

54 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

1 hour ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

1 hour ago