देश

Delhi News: दंगा करने और किताब की दुकान जलाने के 3 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी, गवाहों के बयान को किया खारिज

Delhi News: अदालत ने फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयाल पुर इलाके में दंगों के दौरान दंगा करने और एक किताब की दुकान जलाने के तीन आरोपियों को बरी कर दिया. अदालत ने आरोपी अकरम, मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद इरशाद को बरी करते हुए पुलिस के दो गवाहों की गवाही को खारिज कर दिया, जिन्होंने घटनाओं के दौरान आरोपी व्यक्तियों को दंगाई भीड़ में देखने का दावा किया था.

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कही ये बातें

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमाचला ने कहा इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोप उचित संदेह से परे साबित नहीं हुए हैं. अदालत ने फैसले में आरोपी अकरम, मोहम्मद फुरकान और मोहम्मद इरशाद को शिव विहार तिराहा स्थित चावला बुक सेंटर नामक दुकान पर हुई घटना के संबंध में आरोपों से संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया.

अदालत ने दंगाई भीड़ में आरोपियों की मौजूदगी के मुद्दे पर पुलिस के दो कांस्टेबलों की गवाही को खारिज करते हुए कहा मुझे लगता है कि भीड़ में सभी आरोपी व्यक्तियों की मौजूदगी मानने के लिए कांस्टेबल पवन कुमार और कांस्टेबल अमित की गवाही पर भरोसा करना सुरक्षित नहीं है, जो गुलशन कुमार की दुकान पर हुई घटना के पीछे थे. कोर्ट में दोनों ने एक लाइन का बयान दिया कि इन दो गवाहों ने दुकान में घटना के आरोपी व्यक्तियों को देखा था, यह विश्वास जगाने के लिए पर्याप्त नहीं है. साथ ही अभियोजन पक्ष के सबूतों में यह दिखाने के लिए एक अंतर है कि इन दो गवाहों ने आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने के लिए कौन सा विशेष वीडियो देखा था.

4 मार्च 2020 को दर्ज हुआ था मामला

कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आगे कहा कि इन दोनों गवाहों ने बताया है कि वे घटना से पहले आरोपियों और उनके कार्यस्थल को जानते थे. हालांकि आईओ के समक्ष अपना बयान देने के बाद भी वे आईओ को इन आरोपी व्यक्तियों के संबंधित स्थानों पर नहीं ले गए. वर्तमान एफआईआर गुलशन कुमार नामक व्यक्ति द्वारा दी गई 1 मार्च, 2020 की लिखित शिकायत के आधार पर 4 मार्च, 2020 को दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें- Republic Day: कर्तव्य पथ पर इतिहास रचने को तैयार है तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी, गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार करेंगी मार्च

अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि 24 फरवरी, 2020 को, राजधानी सेकेंडरी स्कूल, शिव विहार तिराहा के पास स्थित चावला बुक सेंटर के नाम और शैली के तहत उनकी 20 साल पुरानी दुकान को एक दंगे के दौरान आग लगा दी गई थी. शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि उसकी उपरोक्त दुकान का सारा सामान जल गया और उसे लगभग 8-10 लाख रुपये का नुकसान हुआ.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

Ayodhya Ram Mandir: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किए रामलला के दर्शन, हर भारतवासी से किया ये अनुरोध-Video

Ram Mandir: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, "मैंने राम लला के दर्शन किए. एक…

25 mins ago

Lok Sabha Election 2024: काफी खास है पांचवें चरण का चुनाव, यूपी से लेकर बिहार और बंगाल तक कई सीटों पर ‘VIP’ लड़ाई, दो अभिनेत्रियां भी आमने-सामने

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, राहुल गांधी, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रोहिणी आचार्य…

50 mins ago