देश

नई दिल्ली स्टेशन पर करंट से महिला की मौत: रेलवे अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी मामले में कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

अदालत ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के परिसर में करंट लगने से महिला की मौत के जिम्मेदार रेलवे के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी न देने के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. तीस हजारी कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अनुज कुमार सिंह इस मुद्दे पर 1 जून को अपना फैसला सुनाएगी.

अदालत में सुनवाई के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त संजीव चहल व जांच अधिकारी नसीब चौहान पेश हुए थे. उन्होंने अदालत के पूछने पर कहा कि रेलवे ने इस मामले में जिन अधिकारियों के नाम दिए थे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी रेलवे ने इन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी है.

पीड़ित के अधिवक्ता जीके भारती और तनिष्क खुराना ने अदालत को बताया था कि पुलिस ने रेलवे के सात अधिकारियों के खिलाफ गलत धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही रेलवे ने जिम्मेवार 7 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि घटना के समय रेलवे स्टेशन पर न तो डॉक्टर मौजूद था न ही एंबुलेंस. इसके अलावा कई अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी नहीं थे.

पुलिस को इन लोगों के खिलाफ भी जांच करनी चाहिए क्योंकि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी का प्रमुख स्टेशन है और ऐसी घटनाएं पुन: न हो इसके खिलाफ सभी जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया जाए, जिससे लापरवाही बरतने वालों को सबक मिल सके. यह सब देखते हुए अदालत रेलवे को अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत देने के अलावा जांच अधिकारियों को सही धाराओं के मामला दर्ज करने का निर्देश दिया जाए.

इस मामले में रेलवे के एसएसई पावर सप्लाई भारत भूषण, गोपाल कुमार, टेक्नीशियन जगदीश कुमार, सीता राम, वायरमैन नारायण सिंह, मनीष कुमार व दीपक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया था. कंरट लगने से साक्षी आहूजा की 25 जून, 2023 में मौत हो गई थी. उस समय वह अपनी बहन व उनके दो बच्चों के साथ वंदे भारत से चंडीगढ़ जानने के लिए उस दिन सुबह 5:50 के करीब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के परिसर में पहंची थीं. उसी दौरान करंट लगने से मौत हो गई थी.

आरोप है कि बिजली के खंभे में कंरट होने के कारण व उसकी चपेट में आ गई. बिजली का खंभे में नंगे तार थे जो इंसुलेटेड नहीं थे. वहां कोई चेतावनी संकेत भी नहीं था.

ये भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Roadshow: पीएम ने काशी में की बाबा विश्वनाथ की पूजा, उनके रोड शो में ऐसे उमड़ी जनता | तस्वीरें

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज…

2 hours ago

CM योगी ने कहा- Maha Kumbh को सभी 13 अखाड़ों का आशीर्वाद प्राप्त, राज्य सरकार सभी अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध

महाकुम्भ के सबसे बड़े आकर्षण और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व त्यागने वाले…

2 hours ago

Mahakumbh 2025: प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया की जरूरतों के अनुसार सुसज्जित है महाकुम्भ का मीडिया सेंटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुम्भनगर में डिजिटल मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन किया.…

2 hours ago

दिल्ली हाई कोर्ट ने घुड़सवारी खेलों की स्थिति सुधारने हेतु 5 सदस्यीय फैक्ट-फाइंडिंग समिति का गठन किया

दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत में घुड़सवारी खेलों की जमीनी हकीकत की विस्तृत जांच करने…

2 hours ago

गणतंत्र दिवस 2025: ‘स्वर्णिम भारत’ के शिल्पकारों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण, परेड का भव्य नजारा देखेंगे

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विविधता,…

2 hours ago

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामला: NIA ने गैंगस्टर हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया NIA के केस RC-15/2024/NIA/DLI में फरार है, जो 1 अक्टूबर…

2 hours ago