Bharat Express

PM Modi Varanasi Roadshow: पीएम ने काशी में की बाबा विश्वनाथ की पूजा, उनके रोड शो में ऐसे उमड़ी जनता | तस्वीरें

PM Modi In Kashi: बनारस में पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर 100 पॉइंट बनाए गये, जिन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में मोदी का स्वागत करने के लिए कतारबद्ध तरीके से खड़े हुए.

PM Modi Varanasi Roadshow

काशी में पीएम मोदी ने रोड शो किया। सीएम योगी और भूपेंद्र चौधरी रथ पर मौजूद रहे।

PM Modi Varanasi Roadshow PHOTOS: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अब तक का सबसे बड़ा रोड शो किया. उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सोमवार की शाम को रोड शो की शुरूआत की..और अंत में बाबा विश्वनाथ की आधे घंटे तक पूजा की. इस दौरान वे बनारस की कई चौड़ी सड़कों से गुजरे. हजारों लोगों ने उनका दीदार किया, पीएम ने सबका अभिवादन किया.

यहां तस्वीरों में आप प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के वाराणसी में निकाले गए रोड शो को देख सकते हैं. उन्होंने 3 घंटे में 5 किमी लंबा रोड शो किया. रविदास गेट पर गले में बनारसी गमछा भी लपेटा.

PM Modi Varanasi Road Show in pictures with UP CM Yogi Adityanath Lok Sabha Election 2024

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी खुले वाहन पर भगवा कुर्ता और सफेद सदरी पहनकर विशेष वाहन पर सवार हुए. इस वाहन पर उनके साथ उप्र के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी सवार हुए.

PM Modi Varanasi Road Show in pictures with UP CM Yogi Adityanath Lok Sabha Election 2024

रोड शो की शुरूआत में पहले पीएम मोदी ने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस रोड शो में 5 हजार से ज्यादा महिलाएं मोदी के वाहन के आगे पैदल यात्रा करती दिखीं.

PM Modi Varanasi Road Show

सोमवार की शाम को मोदी का रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट होते हुए आगे बढ़ा. मोदी दोनों हाथ जोड़कर लोगों के अभिवादन का जवाब दे रहे थे.

PM Modi Varanasi Road Show

रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक निकला.

PM Modi Varanasi Road Show

रोड शो की शुरुआत में ही मातृ शक्तियों के दल के अलावा, बच्चे, बड़े और बूढ़े मोदी की अगवानी करते नजर आए.

यह भी पढ़िए: बनारस में CM योगी के साथ PM मोदी का सबसे बड़ा रोड शो, हजारों लोग उन्हें देखने सड़कों पर उमड़े

14 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे पीएम

भाजपा ने मोदी को वाराणसी संसदीय क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा. भाजपाइयों के मुताबिक, मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़िए: PM Modi Road Show in Patna: बिहार की राजधानी में पीएम ने किया 2KM लंबा रोड शो, भगवा रथ पर साथ में सवार CM नीतीश कुमार, तस्वीरों में देखिए कैसे उमड़ा जनसैलाब

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read