Punjab Sangrur spurious liquor Case: पंजाब के संगरूर जिले में नकली शराब के संदिग्ध सेवन से बीमार पड़े छह लोगों के दम तोड़ देने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 21 हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बीच एनएचआरसी ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी से 4 हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पुलिस ने कहा कि उसने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे इस मामले में अब तक कुल छह लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
उससे पहले बृहस्पतिवार को पुलिस ने इथेनॉल एवं कच्चा माल बरामद किया जिनका इस्तेमाल अल्कोहल बनाने में इस्तेमाल किया जा रहा था. पुलिस उपमहानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को कहा,‘‘इस घटना में अबतक 21 लोगों की जान चली गयी है. हमने इस मामले में दो नई गिरफ्तारियां की हैं. जांच चल रही है तथा अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. पुलिस ने पहले कहा था कि नकली शराब की बिक्री लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने की कोशिश का हिस्सा हो सकती है.
बुधवार को कथित रूप से नकली शराब पीने के बाद पांच लोगों को मौत हो गयी थी जबकि कुछ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन, तीन और लोगों ने पटियाला के राजिंद्र अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. बृहस्पतिवार देर रात को दो और लोगों की मौत हो गयी जबकि आज सुबह चार अन्य ने दम तोड़ दिया. इस तरह इस घटना में अब तक 21 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Cash-For-Query Case: निष्कासित लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित परिसरों पर सीबीआई की छापेमारी
संगरूर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के अनुसार, इथेनॉल युक्त नकली शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार, 20 मार्च को चार लोगों की मौत हो गई, जबकि अगले दिन चार और लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, शुक्रवार, 22 मार्च को आठ लोगों की मौत हो गई और शनिवार, 23 मार्च को पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे कुल मरने वालों की संख्या 21 हो गई.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…