देश

सीएम केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे रांची, हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात, अध्यादेश के खिलाफ बनेगी रणनीति

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रांची पहुंचे हैं. यहां से दोनों मुख्यमंत्री रेडिशन ब्लू के लिए रवाना हो गए। शुक्रवार (2 जून) को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. तीनों मुख्यमंत्रियों के बीच मुलाकात का कार्यक्रम भी तय हुआ है. राजनीतिक तौर पर देखा जाए तो इस मुलाकात के सियासी मायने महत्वपूर्ण हैं. अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिस तरह केंद्र सरकार अध्यादेश लाई है. उसके बाद केजरीवाल देश के की तमाम पार्टियों से समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि आखिर कौन सी पार्टी केजरीवाल के साथ खड़ी रहती है और कौन तटस्थ रहता है. इस लिहाज से यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा सकती है, क्योंकि बीते कुछ दिनों में हेमंत सोरेन भी केंद्र सरकार से अलग-अलग कारणों से काफी दुखी और नाराज रहे हैं.

अध्यादेश पर होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम हेमंत सोरेन के बीच दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए अध्यादेश पर चर्चा होगी. इसके अलावा दिल्ली-झारखंड में ईडी और आईटी की हाल की कार्रवाइयों और 2024 के चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. केजरीवाल और हेमंत सोरेन दोनों ही अलग-अलग मसलों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर संघ प्रमुख मोहन भागवत का पलटवार, बोले- भारत की छवि खराब करना चाहती हैं ऐसी ताकतें

इससे पहले 7 फरवरी को हुई थी दोनो की मुलाकात

बीते 7 फरवरी को केजरीवाल और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई थी. हेमंत सोरेन ने कहा था कि मुलाकात के दौरान झारखंड और दिल्ली से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई है. फरवरी के बाद दोनों राज्यों में ईडी और आईटी की कार्रवाई में कई नए पन्ने जुड़े हैं. इसे लेकर केजरीवाल और हेमंत दोनों केंद्र की सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं. दूसरी ओर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी विपक्षी एकजुटता के लिए अलग-अलग स्तरों पर कोशिश हो रही है. केजरीवाल सरकार की ही तर्ज पर सोरेन ने झारखंड में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की पहल की है. राज्य में चुने गए स्कूलों को दिल्ली की तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम शुरू हुआ है. इस बैठक में 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से संबंधित बातें होने की भी चर्चा है.

मधुकर आनंद, ब्यूरो चीफ़, भारत एक्सप्रेस, रांची

Recent Posts

Maharashtra: “…तो उन्हें सांप सूंघ गया”, PM Modi के इस बयान से महाविकास आघाड़ी को मिर्ची लगना तय

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…

21 minutes ago

“यह वक्त हमारे लिए एक बड़ी चुनौती का है”, फारूक अब्दुल्ला बोले- राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे

एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…

50 minutes ago

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

9 hours ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

9 hours ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

11 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

11 hours ago