Acid Attack on School: राजधानी दिल्ली में एक स्कूल छात्रा के ऊपर तेजाब फेंकना का मामला सामने आया है. ये घटना द्वारका मोड़ इलाके की है. इस घटना को करीब सुबह 7.30 बजे अंजाम दिया गया है. घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है. घायल छात्रा को फिलहाल सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी लड़के की लड़की से पहले से ही जान पहचान थी. लड़की बारहवीं की कक्षा में पढ़ती है, जब वह स्कूल जा रही थी तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
इस घटना के बारे में दिल्ली पुलिस ने बताया कि द्वारका जिले के इलाके में एक लड़के ने एक छात्रा पर तेजाब फेंक दिया है. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है, दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये घटना पीएस मोहन गार्डन इलाके की है. पुलिस को लड़की पर तेजाब फेंकने की घटना के संबंध में सुबह करीब नौ बजे पीसीआर (PCR) कॉल आई थी. जिसमें कहा गया था कि 17 साल की एक लड़की पर कथित तौर पर सुबह करीब 7:30 बजे दो बाइक सवार युवकों की तरफ से एसिड जैसे किसी पदार्थ का इस्तेमाल करके हमला किया गया था. ये जानकारी दिल्ली पुलिस की तरफ से दी गई है.
वहीं इस का घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि छात्रा अपने रास्ते जा रही है और तभी बाइक पर बैठे दो लोग उस पर कुछ फेंक रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar: छपरा में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, दर्जन भर लोगों की हालत गंभीर, इलाज के दौरान कई की गई आंख की रोशनी
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि घटना के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी. उसने अपने परिचित दो लोगों पर शक जताया है. एक युवक को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है. वहीं बच्ची का अभी इलाज चल रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, वो स्थिर है. और इसकी ज्यादा जानकारी डॉक्टर बेहतर बता पाएंगे.
राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के अंतर्गत, किसानों के लिए जैविक खेती की आसान उपलब्धता सुनिश्चित…
Indian Railway Recruitment: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि पिछले दशक में…
Kia India CKD Exports: किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, “हमारा…
जम्मू-कश्मीर अपने स्वयं के संविधान और ध्वज के साथ संचालित होता था, जहां सरकार के…
2024-25 के पहले सात महीनों में भारत में आईफोन का उत्पादन 10 अरब डॉलर को…
मारुति सुज़ुकी ने 1986 में भारत से वाहनों का निर्यात शुरू किया था. 500 कारों…