देश

दिल्ली की CM Atishi का आरोप- चुनाव तारीख की घोषणा होते ही BJP ने मुझे मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया गया. तीन महीने में यह दूसरी बार हुआ है जब मुख्यमंत्री आवास से सीएम आतिशी को बाहर निकल गया है. सीएम आतिशी ने मंगलवार को सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी साझा की है.

आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा ने तीन महीने में दो बार मुझसे मेरा आवास छीना है. अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली वालों के घर में जाकर रहूंगी लेकिन दिल्ली वालों के काम नहीं रुकेंगे.’

बीजेपी को दिल्लीवालों की चिंता नहीं

इस मौके पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से भारतीय जनता पार्टी को इस बात की चिंता नहीं है कि दिल्ली वालों के बारे में कुछ काम किया जाए. दिल्ली वालों को 24 घंटे बिजली कैसे मिले. उनका अस्पताल में इलाज कैसे हो.

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान करना जानती है कि कोई नई जांच शुरू कर दी जाए, ताकि आप के नेताओं को जेल में भेज दिया जाए. भाजपा ने देश के 75 सालों के इतिहास में पहली बार एक ऐसा काम किया जो कभी सुना नहीं था. भाजपा ने एक राज्य की मुख्यमंत्री को दूसरी बार उनके आधिकारिक निवास से बेघर कर दिया है. मुख्यमंत्री का सारा सामान पैक करके मुख्यमंत्री निवास से बाहर फेंका गया है.

अलॉटमेंट कैंसिल किया

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव की घोषणा जिस दिन होती है उससे पिछली रात को भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने जो मेरा सरकारी आवास है, उससे मुझे बाहर कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने मुझे तीन महीने में दूसरी बार मुख्यमंत्री आवास से निकाल कर बाहर फेंक दिया है. मुख्यमंत्री आवास का अलॉटमेंट कैंसिल किया और मुख्यमंत्री आवास एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से छीन लिया. उन्होंने कहा, ‘तीन महीने पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री आवास से मेरा सामान, मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर सड़क पर फेंक दिया था. भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि वह घर छीनकर, हमारे साथ गाली गलौज करने से मेरे परिवार के बारे में निचले स्तर की बातें करके हमारे काम रोक देंगे.’

दिल्लीवालों के लिए काम करूंगी

उन्होंने कहा, ‘मैं दिल्ली वालों को यह कहना चाहूंगी कि अगर जरूरत पड़े तो मैं आपके घर पर जाकर रहूंगी और आपके घर से दिल्ली वालों के लिए काम करूंगी. दोगुनी स्पीड से काम करूंगी, दोगुने जज्बे से काम करूंगी. भारतीय जनता पार्टी को यह बताने के लिए काम करूंगी कि आप हम पर कोई भी अत्याचार कर लीजिए, हमें कितना भी परेशान कर लीजिए, हम दिल्ली वालों के काम रुकने नहीं देंगे.’

आतिशी ने कहा, ‘तीन महीने पहले मेरा सामान सड़क पर भले फेंक दिया था. उसके बाद तीन महीने में मैंने दिल्ली की सड़क ठीक करवाई. मैंने दिल्ली में फ्लाईओवर बनवाए. मैंने दिल्ली में स्कूल बनवाए, मोहल्ला क्लीनिक में जो टेस्ट रुके हुए थे वो टेस्ट शुरू करवाए.’

आवास से निकालकर बाहर फेंक दिया

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाजपा वालों ने मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल कर फेंक है. अब वह याद रखें कि आज मैं यह प्रण ले रही हूं दिल्ली की हर महिला को 2,100 रुपये दिलवा कर रहूंगी. संजीवनी योजना के तहत दिल्ली के हर बुजुर्ग को सरकारी अस्पताल में प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करवा कर रहूंगी. दिल्ली के हर पुजारी और हर ग्रंथी को हर महीने 18,000 रुपये की सम्मान राशि दिलवा कर रहूंगी. भारतीय जनता पार्टी वाले समझ लें कि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, एक एक नेता और मुख्यमंत्री अपने सिर पर कफन बांधकर निकला है. दिल्ली वालों के लिए काम करने के लिए निकला है. आप हमें जितना परेशान करेंगे, हम और ज्यादा जज्बे से काम करेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

झूठी खबरें फैलाने वाला पाकिस्तान अब खुद Fake News से डरा, 2 अरब रुपये करेगा खर्च

भारत के खिलाफ लगातार झूठी खबरें और प्रचार चलाने वाले पाकिस्तान को अब खुद फेक…

12 mins ago

एयरपोर्ट्स काउंसिल से लेवल-5 मान्यता पाने वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बना मुंबई का CSMIA: Gautam Adani

Mumbai Airport: Adani Group के चेयरमैन Gautam Adani ने कहा कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड…

17 mins ago

सनातन संस्कृति: इटली की एंजेला बनीं साध्वी अंजना गिरि, महाकुंभ को बताया- प्रेम और ऊर्जा का बड़ा संगम

अंजना गिरी, जो कभी इटली की एंजेला हुआ करती थीं, आज सनातन धर्म की एक…

54 mins ago

एक ही रैंक फिर भी सैलरी में अंतर, जानें किस आधार पर निर्भर होती है भारतीय सुरक्षा बलों को सैलरी

तीनों सेनाओं - भारतीय सेना, नेवी और एयरफोर्स में सैलरी का स्ट्रक्चर लगभग समान है,…

1 hour ago

S&P Global ने Adani Ports को दुनिया की Top-10 ट्रांसपोर्टेशन और इन्फ्रा कंपनियों में किया शामिल

APSEZ ने लगातार दूसरे साल पर्यावरण आयाम में पहला स्थान हासिल किया. इसने सामाजिक, शासन…

1 hour ago

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को मिलेगी शुद्ध वायु, योगी सरकार ने विकसित किए घने जंगल

प्रयागराज में योगी सरकार ने मियावाकी तकनीक से 56,000 वर्ग मीटर का ऑक्सीजन बैंक तैयार…

1 hour ago