Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल 2023 तक के लिए बढ़ा दी है. मनीष सिसोदिया अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति में अनियमितताओं से संबंधित CBI मामले में जेल में हैं.
इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने दिल्ली की अदालत को आबकारी घोटाले से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में जांच को अहम चरण में बताया. जांच एजेंसी ने इसी का हवाला देते हुए आप नेता की हिरासत बढ़ाने की मांग की. दूसरी तरफ, सिसोदिया की कोर्ट में पेशी के दौरान पार्टी के मुख्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए थे और उन्होंने सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध किया. वहीं पुलिस ने सुरक्षा के लिए राउज एवेन्यु कोर्ट और बीजेपी मुख्यालय से पहले बैरिकेड लगाए हैं.
आप नेता आबकारी नीति मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए थे. सिसोदिया सीबीआई के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना भी कर रहे हैं. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल का आरोप है कि मनीष सिसोदिया और दिल्ली की आम आदमी पार्टी राजधानी में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है लेकिन बीजेपी उन्हें (सिसोदिया) फर्जी मामले में फंसा रही है. केजरीवाल कई बार आरोप लगा चुके हैं कि बीजेपी दिल्ली सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में है. वहीं, बीजेपी इस मुद्दे पर पलटवार करते हुए आप नेता पर निशाना साधती रही है. बीजेपी का कहना है कि सिसोदिया समेत कई आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…