कतर में कैद भारतीय नागरिक के पिता की ओर से दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय और कतर में स्थित भारतीय दूतावास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता ने अपने बेटे मुहम्मद कयालवक्कथ बावा के लिए काउंसलर एक्सेस की सुविधा मुहैया कराने के आदेश देने की मांग की है, जो जून 2016 से कतर में जेल की सजा काट रहा है और जुलाई 2028 तक जेल में रहना है. बावा को कतर की एक अदालत ने चेक बाउंस करने का दोषी ठहराया था और उसे 12 साल की सजा सुनाई गई थी.
याचिका में कहा गया है कि शेयरों को हस्तांतरित करने के लिए बावा के हस्ताक्षर कथित तौर पर उसके व्यापारिक साझेदारों द्वारा जाली बनाए गए थे. याचिका में कहा गया है कि यह जालसाजी का एक स्पष्ट मामला है और बाबा अपने कारावास के कारण उन व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में असमर्थ है, जिन्होंने उसके साथ धोखाधड़ी की है.
बताया जाता है कि याचिकाकर्ता ने कतर के अधिकारियों के समक्ष जालसाजी के बारे में शिकायत दर्ज कराई लेकिन उन्होंने जांच को आगे नहीं बढ़ाया. इसके बाद याचिकाकर्ता ने विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित काउंसलर सेवा प्रबंध प्रणाली के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, जिसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को भारतीय दूतावासों द्वारा दी जाने वाली काउंसलर, सेवाओं से संबंधित शिकायतों को ट्रैक करने में सहायता प्रदान करना है. शिकायत को यह कहते हुए बंद कर दिया गया कि मिशन ने स्थानीय कानूनों की सीमाओं के भीतर हर संभव सहायता प्रदान की है.
ये भी पढ़ें- मानसिक रूप से बीमार बच्चे के साथ यौन उत्पीड़न के दोषी को 20 साल की कठोर सजा
याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और प्रतिवादी-अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके बेटे को विदेशी न्यायालय के समक्ष कानूनी प्रतिनिधित्व और कानूनी सहायता मुहैया कराई जाए. याचिकाकर्ता का तर्क है कि बावा काउंसलर संबंधों के लिए वियना कन्वेंशन के अनुच्छेद 36 के तहत अपने अधिकारों के हकदार है, जिसे वर्तमान मामले में अस्वीकार कर दिया गया है. याचिका में यह भी कहा गया है कि अधिकारी बावा के लिए एक वकील नियुक्त करें ताकि वह धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा चला सके.
-भारत एक्सप्रेस
इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन (IDF) 'IGNITE STEM PASSION: EMPOWERING SCIENCE TEACHERS' कार्यक्रम का आयोजन कर रहा…
सीबीआई द्वारा दाखिल पूरक आरोप पत्र में कहा गया है कि भोला यादव लालू प्रसाद…
जस्टिस के विनोद चन्द्रन को लेकर केंद्रीय कानून मंत्रालय की तरफ से सोमवार को अधिसूचना…
संदीप दीक्षित ने CM Atishi और संजय सिंह पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि की…
हादसे में शामिल कई वाहनों में एक ट्रक भी था, जो करीब 230 बकरियां ले…
Sim Card New Rule: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सिम कार्ड खरीदने के लिए नए नियम…