देश

हाईकोर्ट ने दी पर्यावरण एक्टिविस्ट और वकील ऋत्विक दत्ता को विदेश यात्रा की अनुमति, 5 लाख की सिक्‍योरटी जमा करानी होगी

Delhi news: उच्च न्यायालय ने पर्यावरण वकील ऋत्विक दत्ता को स्विट्जरलैंड और जर्मनी की यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर दी। ऋत्विक दत्ता पर विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के तहत एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामला दर्ज किया है। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने इस तथ्य को ध्यान में रखा कि वन और पर्यावरण के लिए कानूनी पहल के संस्थापक, दत्ता पिछले 21 वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में कानून की प्रैक्टिस कर रहे हैं और आजीविका का अधिकार पुरस्कार, 2021 के प्राप्तकर्ता हैं।

कोर्ट ने ऋत्विक दत्ता को अगले सप्ताह और दिसंबर में विदेश यात्रा की अनुमति देते हुए कहा याचिकाकर्ता की जड़ें समाज में हैं। दत्ता का 23 नवंबर से 25 नवंबर तक स्विट्जरलैंड के जिनेवा जाने का कार्यक्रम है। उन्होंने 3 दिसंबर से 8 दिसंबर तक जर्मनी की यात्रा की भी अनुमति मांगी है।

कुछ लोगों का कहना था कि ऋत्विक दत्ता के मामले का ‘डराने वाला प्रभाव’ पर्यावरणीय न्याय की लड़ाई को दबा सकता है। दत्ता ने अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा जारी लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) को चुनौती दी थी। एजेंसी ने दत्ता पर भारत में कोयला परियोजनाओं को रोकने के लिए अमेरिका स्थित गैर-लाभकारी सार्वजनिक हित संगठन अर्थजस्टिस से विदेशी योगदान प्राप्त करने का आरोप लगाया है। विदेश यात्रा की अनुमति मांगने वाले आवेदन में दत्ता ने कहा कि वह जर्मनी में बॉन विश्वविद्यालय में फेलो हैं और उन्हें 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आजीविका का अधिकार कार्यशाला में भाग लेना है।

कोर्ट को यह भी बताया गया कि दत्ता को मानवाधिकार और पर्यावरण पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में भाग लेने का अवसर भी दिया गया है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि दत्ता को अमेरिका, चिली, अर्जेंटीना, थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, नाइजीरिया और जर्मनी के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। कोर्ट ने दत्ता को 5 लाख की सुरक्षा जमा करने सहित कुछ शर्तों के अधीन जिनेवा और जर्मनी की यात्रा करने की अनुमति दी है।

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

रामानंद महाराज ने सलमान खान को दी बिश्नोई समाज से माफी मांगने की नसीहत, कहा- इससे बढ़ेगी उनकी गर‍िमा

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की ओर से कई दफा जान से मारने की धमकी…

33 mins ago

Border Gavaskar Trophy में भारत के खिलाफ ओपनिंग करने को तैयार David Warner, कहा- वापस ले सकता हूं संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने खुलासा किया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया उन्हें…

57 mins ago

विदेशों में धन लेन-देन के आरोपी रूपेश बत्रा को दिल्ली की अदालत से मिली जमानत

अदालत ने रूपेश बत्रा की जमानत 10 लाख रुपये की राशि का जमानत बॉंड और…

2 hours ago

साक्षी मलिक के आरोप पर विनेश का जवाब, कहा- जब तक मैं कमजोर नहीं हूं, पहलवानों की लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती

साक्षी मलिक ने हाल में अपनी एक किताब ‘विटनेस’ नाम से लांच की है. साक्षी…

2 hours ago

“अधिकारियों का मनोबल तोड़ने वाले अपना जंगलराज भूल गए”, डॉ राजेश्वर सिंह ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

सपा सरकार में पुलिस अधिकारियों का मान - सम्मान, जीवन तक सुरक्षित नहीं था, ईमानदार…

2 hours ago