Delhi Liquor Policy Scam Case: दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में कथित आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य के खिलाफ सीबीआई के मामले में दायर चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट 29 अगस्त को सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया है. कोर्ट ने केस चलाने की मंजूरी लेने के लिए यह समय दिया है. मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि मुकदमा चलाने के लिए अभी अनुमति नहीं मिल सकी है. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की अगली तारीख तय की है.
सीबीआई की ओर से पांचवें और अंतिम आरोप पत्र में राजेंद्र नगर के आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक, बिजनेसमैन पी शरत चंद्र रेड्डी, विनोद चौहान और व्यवसायी अमित अरोड़ा और आशीष माथुर का शामिल है. दुर्गेश पाठक साल 2022 में गोवा विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी थे. वहीं, शरत रेड्डी ईडी की समानांतर जांच में सरकारी गवाह हैं और उन्हें क्षमादान दिया गया है.
नई चार्जशीट में सीबीआई ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और के. कविता सहित 23 व्यक्तियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, अपराधिक षडयंत्र और धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाए है. दूसरी ओर शराब नीति मामले में दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ईडी ने 38 लोगों को आरोपी बनाया है. साथ ही ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोपी नंबर 37 बनाया है. आम आदमी पार्टी को आरोपी नंबर 38 बनाया गया है.
ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में शरद रेड्डी के बयान का हवाला देकर कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने 100 करोड़ के अलावा भी गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पैसे की मांग की. जिसे शरद रेड्डी के इनकार करने के बाद आम आदमी पार्टी का रुख बदल गया. चार्जशीट के मुताबिक अरविंद केजरीवाल किंगपिंन और साजिशकर्ता हैं. गोवा चुनाव में रिश्वत के पैसे के इस्तेमाल की उन्हें जानकारी थी और वो इसमें शामिल थे. चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के व्हाट्सएप चैट का डिटेल दिया गया है.
आरोप है कि के. कविता के पीए ने विनोद चौहान के जरिये 25.5 करोड़ रुपये गोवा चुनाव के जरिए आम आदमी पार्टी को पहुंचाए थे. चैट से यह साफ है कि विनोद चौहान के अरविंद केजरीवाल के साथ अच्छे रिश्ते थे. चार्जशीट में ईडी ने प्रोसीड ऑफ क्राइम का भी जिक्र किया है, जिसमें बताया गया है कि आरोपी विनोद चौहान के मोबाइल से हवाला नोट नंबर के काफी स्क्रीन शॉट बरामद हुए हैं. ये स्क्रीन शॉट दर्शाते हैं कि कैसे विनोद चौहान प्रोसीड ऑफ क्राइम यानी अपराध से अर्जित आय को दिल्ली से गोवा हवाला के जरिये ट्रांसफर कर रहा था. इस पैसे का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी द्वारा गोवा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था.
यह भी पढ़ें- “आप मेल भेजिए उसके बाद देखते हैं कब सुनवाई हो सकती है?” केजरीवाल की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग पर बोले सीजेआई
हवाला से गोवा पहुंचे पैसे को वहां मौजूद चनप्रीत सिंह मैनेज कर रहा था. हवाला के जरिये गोवा भेजे गए पैसे को लेकर विनोद चौहान और अभिषेक बॉन पिल्लई के बीच जो बातचीत हुई उसके सबूत भी ईडी के पास मौजूद हैं. अशोक कौशिक जिसने अभिषेक बॉन पिल्लई के कहने पर नोटों से भर दो बैग अलग-अलग दो अलग-अलग तारीख पर विनोद चौहान को पहुंचाएं. उसका बयान भी ईडी ने दर्ज किया है.
-भारत एक्सप्रेस
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…