देश

दिल्ली दंगे मामले में मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस का विरोध, कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद और आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा हत्या मामले में कथित आरोपी ताहिर हुसैन की ओर से दायर अंतरिम जमानत का दिल्ली पुलिस ने विरोध करते हुए कहा कि ताहिर हुसैन समाज के लिए खतरा है.

इसको अंतरिम जमानत दी गई तो ये सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकता है. गवाहों को प्रभावित कर सकता है. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा ने कहा कि चुनाव लड़ना कोई मौलिक अधिकार नहीं है.

जेल से भी नामांकन दाखिल किया जा सकता है. ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप बेहद गंभीर है. ताहिर हुसैन पर एक आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की जघन्य हत्या का आरोप है. ट्रायल बहुत अहम स्टेज पर है. इस मामले में चार गवाह मुकर चुके है. हुसैन के खिलाफ युएपीए और पीएमएलए के तहत केस लंबित है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि असम के डिब्रूगढ़ जेल में रहते हुए ही अमृतपाल ने नामांकन दाखिल किया था.

एएसजी ने यह भी कहा कि ताहिर हुसैन की तुलना अरविंद केजरीवाल से नही की जा सकती है. केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिली थी. केजरीवाल एक पार्टी के मुखिया है और दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके है. वही ताहिर हुसैन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने कहा कि ताहिर हुसैन के खिलाफ कुल 11 मामले है. जिसमें से आठ मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है.  वही मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले में उन्होंने आधी सजा काट ली है.

हुसैन के वकील ने कहा कि नामांकन दाखिल करना एक जटिल प्रक्रिया है. ताहिर हुसैन को बैंक खाता खुलवाना है. 17 जनवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है. रेबेका जॉन ने कहा कि अगर मुझे बैंक खाता खुलवाने और नॉमिनेशन के लिए कस्टडी पैरोल भी मिलती है तो भी चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी जा जाए. मतदान के अगले ही दिन मैं सरेंडर कर दूंगा. दिल्ली पुलिस की ओर से पेश एएसजी चेतन शर्मा ने कहा कि ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के मामले में मुख्य आरोपी है. वो युएपीए केस में मास्टरमाइंड है. कई लोगों की मौत का जिम्मेदार है.

पिछली सुनवाई में भी दिल्ली पुलिस ने कहा था कि ताहिर हुसैन जेल में रहते हुए भी नामांकन दाखिल कर सकते है. ऐसे कई उदाहरण है, जहां जेल से नामांकन दाखिल किया गया है. वही ताहिर हुसैन की ओर से पेश वकील ने कहा था कि चुकी AIMIM एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है.

इसलिए उसे अपनी सभी सम्पत्तियों का हिसाब दाखिल करना होगा. साथ ही नामांकन के लिए एक प्रस्ताव देना होगा. जिसपर सुनवाई करते हुए जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि जेल में बैठकर भी नामांकन भरा जा सकता है. ताहिर हुसैन ने हालही में असउद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का सदस्य बना है और पार्टी ने उसे मुस्तफाबाद निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है.

ताहिर हुसैन पर दिल्ली दंगा की साजिश रचने का आरोप है. साल 2020 फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में ये दंगे हुए थे और कई लोगों की जान गई थी. ताहिर हुसैन पर दंगे भड़काने और उनकी फंडिंग सहित अन्य आरोप है. दंगे के समय ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के पार्षद थे, लेकिन आरोपी साबित होने पर पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

कोहरे और धुंध की चपेट में Delhi-NCR से लेकर उत्तर भारत के कई हिस्से, ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी विजिबिलिटी बहुत कम रही. सुबह 6:30…

49 seconds ago

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए ताहिर हुसैन को मिला कस्टडी पैरोल, AIMIM ने दिया है टिकट

दिल्ली हाईकोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को आगामी विधानसभा चुनाव…

8 hours ago

Mahakumbh 2025: संगम नोज बना स्नान पर्व का फेवरिट स्पॉट, 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 26 हेक्टेयर क्षेत्र का विस्तार

संगम नोज पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर 26 हेक्टेयर क्षेत्र…

9 hours ago

महाकुंभ 2025 में हवाई निगरानी ने दिया सुरक्षा को नया आयाम

महाकुंभ मेला 2025 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने टेथर्ड ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम की मदद…

9 hours ago

Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची, पूर्व सांसद कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से उतारा

कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर…

9 hours ago

Prayagraj: ट्रैफिक व्यवस्था के चलते 15 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की Physical Classes की स्थगित

मकर संक्रांति के अवसर पर शहर में बढ़ने वाले यातायात को ध्यान में रखते हुए,…

9 hours ago