देश

जेपीसी की बैठक में दिल्ली वक्फ बोर्ड ने बिल का किया समर्थन, विपक्षी सांसदों की मांग पर दिल्ली सरकार को भी बुलाएगी जेपीसी

जेपीसी की मंगलवार को हुई बैठक के दौरान एक बार फिर दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) द्वारा दिल्ली सरकार की अनुमति लिए बिना अपना पक्ष रखने को लेकर सांसदों के बीच जोरदार बहस हुई. लोकसभा के महासचिव के साथ विचार विमर्श करने के बाद जेपीसी चेयरमैन ने सोमवार को ही यह फैसला कर दिया था कि जेपीसी मंगलवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड का पक्ष सुनेगी. लेकिन मंगलवार को विपक्षी दलों ने एक बार फिर जेपीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाया. विपक्षी सांसदों ने तर्क दिया कि वक्फ बोर्ड अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत कार्य करता है और मंत्रालय निर्वाचित सरकार के अंतर्गत कार्य करता है, इसलिए वक्फ बोर्ड द्वारा दी गई किसी भी रिपोर्ट के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी होती है. लेकिन दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ ने इसे नजरअंदाज कर दिया.

दिल्ली सरकार के स्टैंड को भी सुना जाना चाहिए

दिल्ली वक्फ बोर्ड के ओरल प्रेजेंटेशन के दौरान विपक्षी सांसदों ने विरोध करते हुए यह मांग भी कर दी कि ऐसी परिस्थिति में दिल्ली सरकार के स्टैंड को भी सुना जाना चाहिए. जेपीसी चेयरमैन ने इस मांग को स्वीकार कर लिया. अगली बैठक में जेपीसी दिल्ली सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रतिनिधि को भी अपना पक्ष रखने का मौका देगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अपना पक्ष रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सदन में पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 का समर्थन किया है.

सांसद कल्याण बनर्जी ने अपने व्यवहार को लेकर सफाई दी

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने भी बिल को लेकर अपना प्रजेंटेशन दिया. वहीं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी अपने व्यवहार को लेकर सफाई दी. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने उन्हें अपशब्द कहे, उन पर व्यक्तिगत आरोप लगाया और कुर्सी छोड़कर उनके पास आ गए, इसके बावजूद चेयरमैन ने उन्हें नरम रहने को कहा, इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा कि इसी गुस्से में बोतल फूट गई और उनका कोई इरादा चेयरमैन की तरफ बोतल फेंकने का नहीं था. उन्होंने तो कई बार इसके बाद सॉरी भी कहा.

सांसद कल्याण बनर्जी को निलंबित किया गया था

गौरतलब है क‍ि 22 अक्टूबर को हुई जेपीसी की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी (MP Kalyan Banerjee) ने बैठक में हंगामे के माहौल के बीच टेबल पर रखी कांच की पानी की बोतल को टेबल पर पटक कर फोड़ दिया था. इससे कल्याण बनर्जी को चोट भी लग गई. इसके बाद उन्होंने बोतल के टूटे हुए हिस्सों को चेयरमैन की तरफ उछाल दिया था. उसी दिन जेपीसी की बैठक में बहुमत के आधार पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को उनके व्यवहार के लिए जेपीसी की बैठक से एक सत्र ( एक दिन ) के लिए निलंबित कर दिया गया था.

-भारत एक्सप्रेस

आईएएनएस

Recent Posts

नोएडा: बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हाल…

6 mins ago

NEET Paper Leak मामले में बनी कमेटी ने दिए टेस्ट पेपर डिजिटल रूप से भेजने के सुझाव, ऑनलाइन एग्जाम कराने की कही बात

समिति ने अपनी रिपोर्ट में सबसे महत्वपूर्ण सुझाव दिया है कि NEET के पेपर को…

13 mins ago

Uttar Pradesh: बलिया में बिहार पुलिस की बस पलट कर नदी में गिरी, 29 जवान थे सवार

एसपी बलिया विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स…

50 mins ago

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई

धमकी में कहा गया कि अगर उन्होंने 2 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं दी तो…

2 hours ago

चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस द्वारा लगाए गए अनियमितता के आरोपों को किया खारिज

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को हिदायत देते हुए कहा कि उसे इस तरह की प्रवृत्ति…

3 hours ago

भाईचारे, मेलमिलाप और सौहार्द की मिसाल: धनतेरस पर निजामुद्दीन दरगाह में एकता का संगम

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर भी उन्होंने चिंता व्यक्त की.…

12 hours ago