Dimasa National Liberation Army: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की मौजूदगी में दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) और असम सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. वहीं उग्रवादी समूह के शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब असम में एक भी ट्राइबल संगठन ऐसा नहीं है जो हथियार लेकर, कैंप लगाकर जंगलों में रहेगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस समझौते के साथ ही सारे ट्राइबल ग्रुप मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं. दिमासा पीपल्स सुप्रीम काउंसिल और दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी ने हिंसा खत्म करने और दिमासा के लोगों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए असम सरकार के साथ आज ये समझौता किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये मेरी लिए आनंद और संतुष्टि का विषय है.
एमओयू के अनुसार, दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी हथियार डालेगा और संविधान का पालन करेगा. डीएनएलए के कुल 179 सदस्य अपने हथियार और गोला-बारूद सौंपेंगे. दिमासा आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार 500-500 करोड़ रुपये प्रदान करेगी.
डीएनएलए ने सितंबर 2021 को मुख्यमंत्री की अपील के बाद छह महीने की अवधि के लिए एकतरफा संघर्ष विराम की घोषणा की थी, तब से संघर्ष विराम को बढ़ाया जाता रहा. इसके बाद अब इस ट्राइबल उग्रवादी संगठन ने असम सरकार के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
वहीं इस समझौते के बाद असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी के साथ हमारा शांति समझौता आज हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से उन्हें विकास का बड़ा पैकेज दिया है. सीएम हिमंत ने कहा कि आज के बाद असम में कोई भी ट्राइबल उग्रवादी संगठन नहीं है.
-भारत एक्सप्रेस
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के अंतिम दो मैचों में…
CM योगी ने आज प्रयागराज में महाकुम्भ से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, आवश्यक कार्यों…
बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने भारत से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण की आधिकारिक…
Video: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख चीफ मोहन भागवत ने हाल ही में नए…
NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह के मुख्य सहयोगी जतिंदर…
अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…