देश

MP Election: सपा-कांग्रेस के बीच बढ़ी तल्खी, अखिलेश ने उतारे धड़ाधड़ प्रत्याशी, लेकिन डिंपल दे रही हैं समर्थन के संकेत

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ बने INDIA अलायंस में शामिल तीन दल एकदूसरे के खिलाफ हुंकार भर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल से लेकर अखिलेश यादव और कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ इसकी कमान संभाले हुए हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच बढ़ी तल्खी के बीच सपा सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में कोई दरार या फिर मन-मुटाव वाली बात नहीं है. जरूरत पड़ने पर सपा पूरी ईमानदारी के साथ सबका साथ देती रही है और आगे भी देगी. डिंपल यादव के इस बयान को लेकर अब सियासी मायने भी तलाशे जाने लगे हैं.

चुनाव बाद कांग्रेस को समर्थन के संकेत

डिंपल यादव के बयान का अर्थ निकालते हुए सियासी जानकार इसे कई मायनों में अलग-अलग देखते हैं. उनका कहना है कि डिंपल यादव ने अपने बयान में ईमानदारी से और जरूरत पड़ने जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर ये संकेत दे दिए हैं कि अगर कांग्रेस को चुनाव बाद समर्थन की जरूरत पड़ेगी तो सपा उसके साथ खड़ी मिलेगी. डिंपल यादव ने ये कहकर उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है कि जिसको लेकर कहा जा रहा था कि सपा और कांग्रेस के बीच लगातार दूरी बढ़ रही है.

सपा के तेवर क्यों हुए नरम?

सपा और कांग्रेस के बीच बीते दिनों जमकर बयानबाजी हो रही थी, लेकिन अब सपा के रुख में नरमी दिखाई दे रही है. इसकी दो वजहें हो सकती हैं. पहले नंबर पर इंडिया गठबंधन में शामिल टीएमसी, जेडीयू और आम आदमी पार्टी का मुश्किलों से घिरा होना और दूसरा मध्य प्रदेश में अलायंस न होने से समाजवादी पार्टी का अपनी लकीर खुद खींच लेना है.

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत, बीमार पत्नी से घर जाकर कर सकेंगे मुलाकात, लेकिन ये है शर्त

65 सीटों पर लड़ेगी सपा

कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस के पास एक अच्छा मौका था, जिसके जरिए वो सपा और AAP को कुछ सीटें देकर अपने साथ रख सकती थी. इससे अन्य राज्यों, जहां पर ये पार्टियां प्रभावी हैं, वहां पर कांग्रेस को सीट बंटवारे या फिर साथ लड़ने में मदद मिलती. हालांकि अब ये मौका कांग्रेस के हाथ से निकल चुका है. ऐसे में अब ये दल भी अपने प्रभाव वाले राज्यों में हावी रहेंगी. सपा ने यूपी में लोकसभा चुनाव में 65 सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने का ऐलान किया है.

अखिलेश ने उतारे 74 प्रत्याशी

अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश चुनाव में 74 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है. इसके साथ ही चुनावी रैलियों में कांग्रेस को वोट न देने की अपील भी खूब कर रहे हैं. वहीं उनकी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादुव मंच से चुनाव बाद समर्थन देने के संकेत दे रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सपा खुद एमपी को लेकर कन्फ्यूज है?

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Kumar Verma

Recent Posts

धन के कारक शुक्र देव करेंगे अपनी राशि में प्रवेश, इन 7 राशि वालों को होगा अचानक ये बड़ा लाभ!

Shukra Rashi Parivartan 2024 Effect: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख और ऐश्वर्य का करक…

6 mins ago

90 के दशक में दूरदर्शन के इस शो ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, आई थी इतनी चिट्ठ‍ियां कि किराये पर लेना पड़ा था टेंपो

दूरदर्शन पर 90 के दशक में प्रसारित 'सुरभि' भारतीय सांस्कृति को समर्पित शो था. 10…

55 mins ago

कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने मारा गया थप्पड़, फेंकी गई स्याही, पुलिस जांच में जुटी

Delhi News: हमलावरों ने वीडियो जारी कर पीटने का कारण बताया है और कहा है…

59 mins ago

वायरल वीडियो: केवल एक पक्ष न देखें

Viral Video Analysis: आज हर व्लॉगर को सरदार हरमीत सिंह पिंका से सबक़ लेना चाहिए।…

1 hour ago