Doda Terror Attack: रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इन आतंकियों के डोडा जिले के भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में एक्टिव होने की सम्भावना जताई जा रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों की सूचना देने पर इनाम की घोषणा की है. इसी के साथ ही मोबाइल नम्बर भी जारी किए हैं. साथ ही आश्वासन दिया है कि आतंकियों की सूचना देने वाले का नाम व पहचान गुप्त रखी जाएगी. बता दें कि पहले भी एक आतंकी की स्केच जारी किया जा चुका है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चारो आतंकवादियों की स्केच अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा है कि प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है. इस तरह से अगर चारों आतंकियों की जानकारी कोई पुलिस को देता है तो उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
एसएसपी डोडा – 9469076014, एसपी मुख्यालय डोडा- 9797649362, एसपी भद्रवाह – 9419105133, एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999, एसडीपीओ भद्रवाह – 7006069330, डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521, एसडीपीओ गंडोह -9419204751,एसएचओ पीएस भद्रवाह- 9419163516, एसएचओ पीएस थाथरी 9419132660, एसएचओ पीएस गंडोह -9596728472, आईसी पीपी थानाला -9906169941,पीसीआर डोडा – 7298923100, 9469365174, 9103317361,पीसीआर भद्रवाह- 9103317363.
रविवार 9 जून को जम्मू के रियासी में आतंकियों ने शिवखोड़ी से वापस आ रही श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया था. इस घटना में इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 41 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके बाद से कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. कठुआ, डोडा में आतंकियों की सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है तो वहीं एक जवान भी शहीद हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर पुलिस रियासी हमले से जुड़े एक आतंकी का स्केच जारी कर चुकी है. इसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…
गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…
Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…
Video: यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य…
एलन मस्क के बायोग्राफर Seth Abramson ने लिखा, मैं एक मस्क बायोग्राफर हूं जो पिछले…
Video: प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’ में प्रयागराज के…