Doda Terror Attack: रियासी, कठुआ और डोडा में हुए आतंकी हमलों के बाद जम्मू पुलिस ने चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं. इन आतंकियों के डोडा जिले के भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में एक्टिव होने की सम्भावना जताई जा रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों की सूचना देने पर इनाम की घोषणा की है. इसी के साथ ही मोबाइल नम्बर भी जारी किए हैं. साथ ही आश्वासन दिया है कि आतंकियों की सूचना देने वाले का नाम व पहचान गुप्त रखी जाएगी. बता दें कि पहले भी एक आतंकी की स्केच जारी किया जा चुका है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चारो आतंकवादियों की स्केच अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए कहा है कि प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है. इस तरह से अगर चारों आतंकियों की जानकारी कोई पुलिस को देता है तो उसे 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
एसएसपी डोडा – 9469076014, एसपी मुख्यालय डोडा- 9797649362, एसपी भद्रवाह – 9419105133, एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999, एसडीपीओ भद्रवाह – 7006069330, डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521, एसडीपीओ गंडोह -9419204751,एसएचओ पीएस भद्रवाह- 9419163516, एसएचओ पीएस थाथरी 9419132660, एसएचओ पीएस गंडोह -9596728472, आईसी पीपी थानाला -9906169941,पीसीआर डोडा – 7298923100, 9469365174, 9103317361,पीसीआर भद्रवाह- 9103317363.
रविवार 9 जून को जम्मू के रियासी में आतंकियों ने शिवखोड़ी से वापस आ रही श्रद्धालुओं की बस पर हमला कर दिया था. इस घटना में इस हमले में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 41 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इसके बाद से कई आतंकी घटनाएं सामने आई हैं. कठुआ, डोडा में आतंकियों की सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हुई है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है तो वहीं एक जवान भी शहीद हो गए हैं. बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर पुलिस रियासी हमले से जुड़े एक आतंकी का स्केच जारी कर चुकी है. इसके बारे में सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…