देश की राजधानी दिल्ली से लेकर एनसीआर, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और मद्य प्रदेश में बुधवार (27 दिसंबर) की सुबह घना कोहरा छा गया. कोहरा छाने से कई जगहों पर विजिबिलिटी जीरो हो गई. जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. इसी बीच यूपी में कई सड़क हादसे हुए. जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे का भयानक असर दिखाई दिया. यहां पर एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. कोहरे के बीच एक के बाद एक 3 बसें, एक ट्रक, 2 कार सहित 6 वाहन भिड़ गए. ये वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे.
वहीं एक डबल डेकर बस भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें से गंभीर घायलों को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
दूसरी ओर बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बीती रात ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई थी. बस पंजाब से वृंदावन जा रही थी. मरने वालों में दोनों महिलाएं हैं. घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. ग्रेटर नोएडा में भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर 12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी हुई जीरो, घने कोहरे ने दी दस्तक, ठंड से कांपते दिखे लोग
उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी घना कोहरा छाया रहा. यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 मीटर, प्रयागराज में 25 मीटर वाराणसी में 50 मीटर और झांसी में 200 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 200 मीटर, राजस्थान के गंगानगर में 50 मीटर, दिल्ली के सफदरजंग में 50 मीटर, दिल्ली के पालम में 125 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई.
-भारत एक्सप्रेस
शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को सुबह-सबेरे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एम्स में बीजेपी सांसद…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…