Hit And Run New Law: केंद्र सरकार ने हाल ही में हिट एंड रन कानून में कुछ बदलाव किए हैं. अब इसके खिलाफ देशभर के ट्रक और डंपर ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. ड्राइवरों ने कहा है कि यह कानून गलत है. इसे सरकार को किसी भी कीमत पर वापस लेना चाहिए. इस मांग को लेकर गुजरात से लेकर दिल्ली तक, महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक… ट्रक ड्राइवर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली-हरियाणा, यूपी, मुंबई समेत कई जगहों पर ट्रक ड्राइवरों ने सड़कों पर ट्रक खड़े कर जाम लगा दिया.
बता दें कि हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राइवरों के प्रदर्शन का असर अब जमीन पर दिखने लगा है. रोडवेज, रोडवेज से अनुबंधित बसें, प्राइवेट बस, ट्रक, छोटी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी हो गई है. ड्राइवर्स ने स्टेयरिंग छोड़ दी है. चालकों ने साफ-साफ कहा है कि ‘हिट एंड रन’ को लेकर बनाए गए कानून एकपक्षीय है. ड्राइवर की हड़ताल से शासन की व्यवस्था भी बिगड़ गई है. सरकार की ओर से ड्राइवरों को समझाने की कोशिश जारी है.
दरअसल, केंद्र सरकार ने ट्रक ड्राइवरों को लेकर एक नया कानून बनाया है, जिसके तहत अगर कोई ट्रक या डंपर ड्राइवर किसी को कुचलकर भाग जाएगा तो उसे 10 साल की जेल होगी. इसके अलावा 7 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा. पहले इस मामले में आरोपी ड्राइवर को कुछ ही दिनों में जमानत मिल जाती थी. हालांकि, इस अधिनियम के तहत दो साल की सजा का भी प्रावधान था. अब कानून के इसी प्रावधान को लेकर ट्रक ड्राइवर चिंतित है. चालकों ने सरकार से कानून वापसी की मांग की है.
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…